Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने उठाया नए राशन कार्ड न बनने का मुद्दा Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2019 12:45 PM (IST)

    महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी के समक्ष आमजन की समस्याएं उठाई और उनके निराकरण की मांग की।

    कांग्रेस ने उठाया नए राशन कार्ड न बनने का मुद्दा Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी के समक्ष आमजन की समस्याएं उठाई और उनके निराकरण की मांग की।

    जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में लालचंद शर्मा ने बताया कि काफी समय से राशन कार्डों का नवीनीकरण न होने व नए राशन कार्ड न बनने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब श्रेणी के कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में छूटे परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जाए। सस्ता गल्ला के माध्यम से आवंटित किए जा रहे खाद्यान्न की गुणवत्ता काफी खराब है। उपभोक्ताओं द्वारा घटतौली की बार-बार शिकायत की जा रही है, जिसकी जांच होनी चाहिए। अन्त्योदय अन्न योजना में अधिक से अधिक परिवारों को सम्मिलित किया जाए। 

    ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पीसीसी सदस्य राजेश शर्मा, संजय काला, पार्षद नीनू सहगल, डॉ. विजेंद्र पाल, रमेश बुटोला, राजेश परमार, मोहन लाल गुरुंग, रमेश कुमार मंगू आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: रुड़की नगर निगम मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी उत्तराखंड सरकार

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दर्जाप्राप्त दायित्वधारियों का मानदेय बढ़ा, जानिए किसे कितना मिलेगा

    यह भी पढ़ें: अब मंत्रियों के विभागों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री, एक अगस्त से नौ अगस्त तक चलेंगी