Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली सिलिंडरों के साथ गैस गोदाम के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र-राज्य सरकार को लिया आड़े हाथ

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 12:59 PM (IST)

    रसोई गैस सिलिंडर के दामों में पचास रुपये की वृद्धि का महानगर कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गोविंदगढ़ गैस गोदाम के सामने खाली गैस सिलिंडरों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पाने में असफल रही है।

    Hero Image
    खाली सिलिंडरों के साथ गैस गोदाम के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। रसोई गैस सिलिंडर के दामों में पचास रुपये की वृद्धि का महानगर कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गोविंदगढ़ गैस गोदाम के सामने खाली गैस सिलिंडरों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पाने में असफल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार दोपहर तीन बजे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता गोविंदगढ़ स्थित गैस गोदाम के बाहर एकत्र हुए। इसके बाद सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लालचंद शर्मा ने कहा कि देशभर में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें महंगाई पर काबू पाने में असफल साबित हुई हैं। 

    सौ दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने महंगाई से देश की जनता का बुरा हाल कर दिया। कहा कि 2014 में 450 रुपये का रसोई गैस सिलिंडर आज 779 रुपये में मिल रहा है। पेट्रोल 89 रुपये व डीजल 79 रुपये से ऊपर पहुंच गया है। कहा कि कोरोना महामारी के कारण आमजन के रोजगार ठप हो चुके हैं, पहले से महंगाई की मार झेल रहा आम आदमी अब पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से त्रस्त है। 

    कहा कि यूपीए शासन में जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 150 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम काफी कम थे परंतु वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बहुत कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों मे लगातार वृद्धि की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पार्षद कोमल बोरा, सविता सोनकर, मीना रावत, अमृता कौशल, अनीता निराला, गुरचरण कौशल, तरुण भारद्वाज, निर्मला देवी आदि मौजूद रहे। 

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner