Updated: Tue, 09 Sep 2025 09:09 PM (IST)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम मोदी से उत्तराखंड के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त की और केंद्र से तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। माहरा ने आपदा प्रबंधन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल सहायता और पुनर्वास की मांग की।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की मांग की है। कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में हालात बेहद गंभीर हैं और केंद्र को तत्काल कदम उठाने चाहिए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पांच सितंबर को पीएम को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले दस हजार करोड़ की सहायता मांगी गई थी, लेकिन अब आपदा की गंभीरता को देखते हुए कम से कम 20 हजार करोड़ का पैकेज जरूरी है।
माहरा ने कहा कि धामी सरकार ने केंद्र से केवल 5700 करोड़ मांगे हैं, जबकि अकेले जोशीमठ के पुनर्निर्माण में लगभग छह हजार करोड़ की जरूरत है। कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, नैनीताल, धारचूला, खटिया व अन्य क्षेत्रों में आपदा पीड़ितों को अब तक राहत नहीं मिली है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आपदा प्रबंधन विभाग ने आइआइआरएस की चेतावनियों की अनदेखी की और सही संख्या में मृतक, लापता और घायलों का आकलन भी नहीं हो पाया। कांग्रेस नेता ने मांग रखी कि मौजूदा आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए, और प्रत्येक प्रभावित परिवार को 10-10 लाख की तात्कालिक सहायता दी जाए।
इसके अलावा क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे कर मुआवजा दिया जाए और प्रभावित परिवारों का विस्थापन टिहरी बांध विस्थापितों की तरह सुरक्षित स्थानों पर किया जाए।
उन्होंने कहा कि राहत के साथ-साथ विज्ञानी व भू-विज्ञानियों की विशेषज्ञ टीमें भेजी जाएं, ताकि भविष्य की आपदाओं से निपटने की ठोस योजना बन सके। कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार से आपदा पीड़ितों की सुरक्षा और पुनर्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।