Move to Jagran APP

वार्डवार मजबूती को कांग्रेस ने झोंकी ताकत, रणनीति तय

प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की बैठक में वार्डवार पार्टी की स्थिति मजबूत बनाने की रणनीति तय की गर्इ।

By Edited By: Published: Fri, 02 Nov 2018 03:01 AM (IST)Updated: Fri, 02 Nov 2018 07:00 PM (IST)
वार्डवार मजबूती को कांग्रेस ने झोंकी ताकत, रणनीति तय
वार्डवार मजबूती को कांग्रेस ने झोंकी ताकत, रणनीति तय

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: नगर निकायों के लिए गठित प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की बैठक में वार्डवार पार्टी की स्थिति मजबूत बनाने की रणनीति तय की गर्इ। नगर निगमों के महापौर और नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पदों के प्रत्याशी अब वार्डो में पार्टी प्रत्याशियों के साथ अपेक्षाकृत कमजोर क्षेत्रों में मुहिम चलाएंगे। समिति के सदस्य पांच-पांच वार्डो में चुनाव प्रचार का जायजा लेंगे।

loksabha election banner

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में गुरुवार को सुबह 11.30 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में प्रदेश चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। सदस्यों ने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में पार्टी की ओर से अपनाई जा रही रणनीति पर चर्चा की। यह तय हुआ कि प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में पेश आने वाली दिक्कतों से प्रदेश संगठन को अवगत कराया जाएगा।

बैठक में सदस्यों ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर निकाय चुनाव में सरकारी संपत्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। साथ ही इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत करने का सुझाव दिया गया। दून में मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल से समन्वय की जिम्मेदारी समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ आरपी रतूड़ी, नीनू सहगल, नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा को सौंपी गई। बैठक में समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रभुलाल बहुगुणा, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, ताहिर अली, डॉ प्रदीप जोशी, डीवी क्षेत्री, एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, त्रिलोक सजवाण, गरिमा दसौनी, धीरेंद्र प्रताप मौजूद थे।

प्रीतम का भट्ट पर तीखा हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्टिंग को लेकर आपराधिक कार्रवाई झेल रहे एक निजी चैनल संचालक पर दर्ज मुकदमों के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की पैरवी को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान स्टिंग पर चटखारे लेने वाले अब गले की फांस पर बचकाना बयान दे रहे हैं। ये भाजपा की कथनी और करनी में अंतर का नतीजा है। लोकायुक्त का गठन जानबूझकर नहीं किया गया। अब ये बात भी सामने आ रही है कि स्टिंग का मामला अगस्त माह से चल रहा है, इससे सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाए जाने से ये भी साफ हो गया कि ऐसा कुछ है जिसे छिपाया जा रहा है।
मोदी राज्य को दें पैकेज की राशि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान केंद्र की पिछली यूपीए सरकार ने 7500 करोड़ का पैकेज दिया। इसमें से 3000 करोड़ से अधिक राशि अब तक नहीं मिली। प्रधानमंत्री आएंगे तो स्वागत भी करेंगे, लेकिन उन्हें तत्काल प्रभाव से राज्य को उक्त धनराशि मुहैया करानी चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.