Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत तीन पदों पर एक साथ होगा निर्णय, लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस हाईकमान की नजर

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 08:00 AM (IST)

    कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के परिणाम आशा के विपरीत आने के पांच दिन बाद ही प्रदेश अध्यक्ष पद से गणेश गोदियाल को हटा दिया। पार्टी नेतृत्व ने यह कदम उठाने के साथ ही संगठनात्मक ढांचे को पुनर्गठित करने के स्पष्ट संकेत दे दिए थे।

    Hero Image
    पार्टी नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन को मजबूती से खड़ा करने की तैयारी में है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष समेत तीन पदों पर निर्णय अब एक साथ ही होना तकरीबन तय है। विधानसभा चुनाव में दोबारा बुरी तरह पराजय मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन को मजबूती से खड़ा करने की तैयारी में है। इस राह में सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के भीतर गुटबंदी और खींचतान की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के बाद जिस तेजी से दिग्गजों के बीच तल्खी बढ़ी है, उसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व के लिए भी नई नियुक्तियों को लेकर निर्णय लेना आसान नहीं है। माना जा रहा है कि फिर से मुकाबले में आने के लिए इन महत्वपूर्ण पदों के बहाने क्षेत्रीय व जातीय संतुलन को नए सिरे से साधा जा सकता है।

    कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के परिणाम आशा के विपरीत आने के पांच दिन बाद ही प्रदेश अध्यक्ष पद से गणेश गोदियाल को हटा दिया। पार्टी नेतृत्व ने यह कदम उठाने के साथ ही संगठनात्मक ढांचे को पुनर्गठित करने के स्पष्ट संकेत दे दिए थे। हालांकि एक पखवाड़ा गुजरने के बाद भी नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की गई। यही नहीं, विधानसभा में नए नेता प्रतिपक्ष के लिए पार्टी विधानमंडल दल के नेता के चयन में भी पार्टी ने जल्दबाजी नहीं दिखाई।

    विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यानी बीती 28 मार्च को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को भेजकर विधायकों के सुझाव लिए गए, लेकिन नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं किया गया। पार्टी नेतृत्व के इस रुख के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। प्रदेश में चल रही दबाव की राजनीति पर पार्टी नजर बनाए हुए है। चुनाव परिणाम आने के बाद ही प्रदेश में पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच हार के कारणों को लेकर रार तेज हो चुकी है। आरोप-प्रत्यारोपों के माध्यम से हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ा जा ही रहा है, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी निशाने पर हैं। ऐसे में संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी नए प्रदेश अध्यक्ष पर होगी।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश में बनाएगी 10 लाख नए सदस्य, पार्टी ने अभियान के प्रभारियों को दिए निर्देश

    प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के चयन के माध्यम से प्रदेश के समीकरणों को पार्टी के पक्ष में मोडऩे की कसरत की जा रही है। पार्टी को दो साल बाद लोकसभा चुनाव के मोर्चे पर जूझना है। इसलिए नई नियुक्तियों में तालमेल पर जोर रहने की संभावना जताई जा रही है। माना ये भी जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक या दो कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए जा सकते हैं।

    कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस के सभी विधायक और वरिष्ठ नेता नेता प्रतिपक्ष के चयन करने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जिन्हें भी सौंपी जाएगी, पार्टी के सभी लोग उनके साथ मजबूती से काम करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Dhami Sarkar 2.0 : मंत्री तय कर रहे प्राथमिकताएं, धनसिंह ने कहा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत तो गणेश जोशी ने उपनल को लेकर किया बड़ा एलान