Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने लगाया उत्तराखंड चुनाव में वोट चोरी का आरोप, कहा- 'केदारनाथ उपचुनाव से पहले जोड़े गए साढ़े 8 हजार वोट'

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:20 PM (IST)

    कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने उत्तराखंड में वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दो प्रमुख चुनावों में धांधली की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी जिसने दो हजार से अधिक आरटीआई लगाई। सप्पल ने केदारनाथ उपचुनाव से पहले साढ़े आठ हजार वोट जोड़ने और चार हजार वोट काटने का आरोप लगाया जिसका आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया।

    Hero Image
    गुरुवार को देहरादून में आयोजित की गई प्रेसवार्ता। जागरण

    जासं, देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रभारी व सीडब्ल्यूसी के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने उत्तराखंड के अनेक चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में हुए दो प्रमुख चुनाव में हो रही धांधली को लेकर कमेटी बनाई गई थी, जिसमें पंकज क्षेत्री, प्रेम बहुखंडी व अभिनव थापर को लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन सदस्यीय कमेटी ने पिछले छह महीने के दौरान दो हजार से अधिक आरटीआइ लगाई। जिनके चौंकाने वाले जवाब आयोग से प्राप्त हुए हैं। गुरुवार को देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में दो हजार आरटीआइ के कुछ मामलों का खुलासा किया गया।

    सप्पल ने आरोप लगाए की केदारनाथ उपचुनाव से पहले साढ़े आठ हजार वोट जोड़े गए और चार हजार वोट काटे गए। ऐसा क्यों किया गया आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया।

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अभियान 'मेरा वोट मेरा अधिकार' उत्तराखंड में भी चलाया गया। जिससे कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

    कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाए कि हरियाणा व महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार उत्तराखंड के विधानसभा व निकाय चुनाव में भी बड़े स्तर पर वोट चोरी हुई है। कांग्रेस इसका पूरा प्रमाण दे रही है।