Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइबी सिक्यॉरिटी असिस्टेंट की परीक्षा में हंगामा, ये है वजह

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 18 Feb 2019 05:24 PM (IST)

    रेसकार्स स्थित एसजीआरआर स्कूल में अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। परीक्षा शुरू होने से पहले गेट बंद करने पर अभ्यर्थियों ने स्कूल का गेट तक तोड़ दिया।

    आइबी सिक्यॉरिटी असिस्टेंट की परीक्षा में हंगामा, ये है वजह

    देहरादून, जेएनएन। आइबी सिक्यॉरिटी असिस्टेंट की परीक्षा के दौरान रेसकार्स स्थित एसजीआरआर स्कूल में अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। परीक्षा शुरू होने से पहले गेट बंद करने पर अभ्यर्थियों ने स्कूल का गेट तक तोड़ दिया। इसके बाद स्कूल परिसर में भी हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइबी में असिस्टेंट सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए लिखित परीक्षा दून में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा का समय 10.30 से 12.30 तक रखा गया था। रेसकोर्स स्थित एसजीआरआर स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। अभ्यर्थियों का आरोप है कि एडमिट कार्ड में एग्जाम शुरू होने का समय 10.30 लिखा हुआ था। जबकि परीक्षा केंद्र का गेट 10.10 पर ही बंद कर दिया गया था।

    इससे कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए। अभ्यर्थियों को गेट बंद मिला, तो हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद गुस्साए अभ्यर्थियों ने स्कूल के गेट को धक्का देकर गिरा दिया। विवाद बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने पुलिस बुला ली। काफी देर तक हंगामा होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने एनएसयूआइ नेताओं को भी वहां बुला लिया। जिन्होंने अभ्यर्थियों से मिलकर सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की बात कही है। 

    स्कूल प्रबंधन ने नकारा अभ्यर्थियों का आरोप 

    अभ्यर्थी आदित्य कुमार ने कहा कि एडमिट कार्ड में कहीं भी एंट्री का समय नहीं लिखा था। एग्जाम का समय 10.30 बजे दिया गया था। वह 10.20 तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच चुके थे, लेकिन स्कूल का गेट बंद मिला। इधर, स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिभा अत्री ने बताया कि एडमिट कार्ड में 10 बजे तक एंट्री अंकित थी। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि खुद आइबी के पांच अधिकारी एग्जाम के दौरान मौजूद रहे। उनका आरोप है कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अभ्यर्थियों ने स्कूल का गेट तोड़ा, जो गलत है। इसकी शिकायत की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने तहसील में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

    यह भी पढ़ें: शासन के रवैये से राज्य कर्मचारी नाखुश, करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

    यह भी पढ़ें: अनाधिकृत अवकाश पर जाने वाले कार्मिकों को भेजे जाएंगे नोटिस