Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देहरादून : नदी में डूबने से सचिवालय में तैनात कंप्यूटर सहायक की मौत, कुछ माह पहले हुई थी शादी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 08:00 PM (IST)

    बीजापुर डैम स्थित नदी में नहाने के लिए गए सचिवालय में तैनात कंप्यूटर सहायक की मौत हो गई। खटीमा निवासी अमित कुमार अपने पांच साथियों के साथ घूमने के लिए निकले थे। दोपहर को वह बीजापुर डैम के पास नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे।

    Hero Image
    नदी में नहाने के लिए गए सचिवालय के लेखा अनुभाग में तैनात कंप्यूटर सहायक की डूबने से मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: बीजापुर डैम स्थित नदी में नहाने के लिए गए सचिवालय के लेखा अनुभाग में तैनात कंप्यूटर सहायक की डूबने से मौत हो गई। डैम कर्मचारियों के सहयोग से मृतक को नदी से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को कोरोनेशन अस्पताल में रखा गया है। मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंट कोतवाली निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि भूड़ महोलिया खटीमा ऊधमसिंह नगर निवासी अमित कुमार अपने पांच साथियों के साथ रविवार को शहर में घूमने के लिए निकले थे।

    अमित के साथ ग्राम बुड्ढी नयागांव पटेलनगर निवासी कंप्यूटर सहायक मोहित कुमार, ग्राम सुनारा पोस्ट नया गांव उत्तरकाशी सहायक समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र राणा, शताब्दी एन्क्लेव जोगीवाला निवासी सहायक समीक्षा अधिकारी आशीष असवाल, यमुना कालोनी निवासी सहायक समीक्षा अधिकारी भगवान सिंह और जीवारेडी शिमला बाइपास रोड निवासी मंदीप सिंह भी शामिल थे।

    दोपहर करीब 12 बजे सभी लोग बीजापुर स्थित डैम के पास पहुंचे। इसके बाद वह पास ही नदी में नहाने चले गए। इस दौरान अमित कुमार नदी में डूब गया। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन काफी गहरा होने के कारण वह उसे बचा न सके।

    अमित कुमार के साथियों ने इसकी सूचना डैम के कर्मचारियों को दी तो उन्होंने डैम का चेनल गेट खोलकर मृतक का शव बरामद किया। नदी में डूबने से अमित के सिर पर काफी चोटें आई हैं।

    इंस्पेक्टर बिष्ट ने बताया कि मृतक अमित जोगीवाला में अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसका एक भाई बीएसएफ में दिल्ली में तैनात है, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक के स्वजन के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

    कुछ माह पहले ही हुई थी अमित कुमार की शादी

    पुलिस के अनुसार अमित कुमार की शादी कुछ माह पहले ही हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ जोगीवाला में रहता था। जबकि उनके स्वजन खटीमा में रहते हैं। घटना की सूचना सुनकर उनकी पत्नी बेहोशी की हालत में है।