DIG गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग से की विधायक चैंपियन के खिलाफ शिकायत, लगाए गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर उनके ही पड़ोस में रहने वाले परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डीआइजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग को दी शिकायत में परिवार ने कहा कि विधायक ने उनकी संपत्ति पर अपने ताले लगा दिए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर उनके ही पड़ोस में रहने वाले परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डीआइजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग को दी शिकायत में परिवार ने कहा कि विधायक ने उनकी संपत्ति पर अपने ताले लगा दिए हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। डीआइजी ने एसएसपी हरिद्वार को मामले की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
संजय अग्रवाल के बेटे दिव्य अग्रवाल ने बताया कि वह लंढौरा में विधायक के घर के पास ही रहते हैं। ऐसे में वह विधायक की खेती और अन्य संपत्ति की देखभाल भी करते थे। कुछ समय पहले विधायक ने कहा कि उनकी तरफ चार करोड़ रुपये का हिसाब बनता है। विधायक ने कहा कि वह दो करोड़ रुपये माफ कर रहा है, लेकिन दो करोड़ रुपये देने पड़ेंगे। इसके बाद विधायक ने संजय अग्रवाल के दो मकानों पर ताले जड़ दिए।
दिव्य अग्रवाल ने बताया कि उनके पास रहने को भी कोई ठिकाना नहीं है। रिश्तेदार भी डर के मारे उन्हें रखने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में वह दर-दर भटकने को मजबूर हैं। दिव्य ने कहा कि विधायक की ओर से चार करोड़ का कोई हिसाब भी नहीं दिया जा रहा है।
डीआइजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग ने बताया कि लंढौरा निवासी संजय अग्रवाल के बेटे और पत्नी शिकायत लेकर आए थे। उनसे कहा गया है कि वह शिकायत लेकर एसएसपी हरिद्वार के पास जाएं। एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित किया गया है कि मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।