Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पाìकग को लेकर कमेटी गठित

    बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पाìकग को लेकर चल रहे विवाद और व्यापारियों की समस्या को देखते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा ने एक कमेटी का गठन किया है।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 20 Oct 2020 10:04 PM (IST)
    बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पाìकग को लेकर कमेटी गठित

    जागरण संवाददाता, देहरादून: बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पाìकग को लेकर चल रहे विवाद और व्यापारियों की समस्या को देखते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा ने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में स्थानीय पार्षद और व्यापारी भी शामिल हैं। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पाìकग की समस्या का हल तलाशा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को महापौर सुनील उनियाल गामा ने बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पाìकग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। फ्लाइओवर के नीचे पाìकग को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए शनिवार को स्थानीय पार्षद एवं बल्लूपुर बाजार के व्यापारी अंकित अग्रवाल के साथ व्यापारियों ने महापौर गामा से मुलाकात करज्ञापन दिया था। जिस पर महापौर ने मौके पर आकर निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था। इसी के तहत वहा पहुंचे महापौर ने फ्लाइओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान पाìकग एवं सुलभ शौचालय के लिए नगर निगम अधिकारियों को व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। महापौर ने समस्या के उचित एवं त्वरित समाधान को लेकर एक कमेटी का गठन किया, जिसमें बल्लूपुर के व्यापार संघ के पदाधिकारी एवं स्थानीय पार्षदगण पूरे मामले पर उचित रिपोर्ट बनाकर महापौर को सौपेंगे। कमेटी की रिपोर्ट एवं उसके सिफारिशों के आधार पर समस्या का हल सुनिश्चित किया जाएगा। इसी दौरान उन्होंने निíमत कमेटी को सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु उचित स्थान एवं अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश दिये। इस दौरान महानगर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा, स्थानीय पार्षद अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, योगेंद्र नेगी, बल्लूपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष कोठियाल आदि मौजूद रहे।