बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पाìकग को लेकर कमेटी गठित
बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पाìकग को लेकर चल रहे विवाद और व्यापारियों की समस्या को देखते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा ने एक कमेटी का गठन किया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून: बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पाìकग को लेकर चल रहे विवाद और व्यापारियों की समस्या को देखते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा ने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में स्थानीय पार्षद और व्यापारी भी शामिल हैं। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पाìकग की समस्या का हल तलाशा जाएगा।
मंगलवार को महापौर सुनील उनियाल गामा ने बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे पाìकग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। फ्लाइओवर के नीचे पाìकग को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए शनिवार को स्थानीय पार्षद एवं बल्लूपुर बाजार के व्यापारी अंकित अग्रवाल के साथ व्यापारियों ने महापौर गामा से मुलाकात करज्ञापन दिया था। जिस पर महापौर ने मौके पर आकर निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था। इसी के तहत वहा पहुंचे महापौर ने फ्लाइओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान पाìकग एवं सुलभ शौचालय के लिए नगर निगम अधिकारियों को व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। महापौर ने समस्या के उचित एवं त्वरित समाधान को लेकर एक कमेटी का गठन किया, जिसमें बल्लूपुर के व्यापार संघ के पदाधिकारी एवं स्थानीय पार्षदगण पूरे मामले पर उचित रिपोर्ट बनाकर महापौर को सौपेंगे। कमेटी की रिपोर्ट एवं उसके सिफारिशों के आधार पर समस्या का हल सुनिश्चित किया जाएगा। इसी दौरान उन्होंने निíमत कमेटी को सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु उचित स्थान एवं अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश दिये। इस दौरान महानगर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा, स्थानीय पार्षद अमिता सिंह, अंकित अग्रवाल, योगेंद्र नेगी, बल्लूपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष कोठियाल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।