Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी का जन्‍मदिन मनाने आए थे देहरादून, दो दिन में ताबड़तोड़ चोरी व लूट की घटनाओं को दे डाला अंजाम

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 07:47 AM (IST)

    Dehradun Crime देहरादून में चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब से अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने आए इन बदमाशों ने महज दो दिन में तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई बाइक स्कूटी और सोने की चेन बरामद की है।

    Hero Image
    Dehradun Crime: पत्‍नी का जन्‍मदिन मनाने पंजाब से आए थे देहरादून। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Crime: पत्नी का जन्मदिन मनाने पंजाब से दून पहुंचे शातिर ने दो दिन में ताबड़तोड़ चोरी व चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दे डाला। चोरी व लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को शुभम निवासी नथुवाला रायपुर ने बाइक चोरी व सविता पाल निवासी छह नंबर पुलिया आदर्श कालोनी ने स्कूटी चोरी जबकि नीलम निवासी नेहरू कालोनी ने चेन लूट के संबंध में थाना नेहरू कालोनी में शिकायत दी थी। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

    यह भी पढ़ें- अदृश्य होने लगे शनि ग्रह की सुंदर रिंग्स... तो क्‍या एक दिन सच में गायब हो जाएंगी?

    अलग-अलग टीमों का गठन

    थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी मोहन सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सभी घटनाओं में एक कार नजर आई।

    गुरुवार को पुलिस ने बद्री कालोनी के जंगल से घटना में इस्तेमाल कार को बरामद करते हुए उसमें सवार प्रदीप कोंडा निवासी जीटी रोड थाना व्यास, जिला अमृतसर पंजाब व जसपाल कुमार उर्फ बाबी निवासी फेरुमान रोड थाना व्यास जिला अमृतसर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद की। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक बाइक व स्कूटी भी बरामद की गई।

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दोनों आपस में दोस्त हैं। 27 अगस्त को प्रदीप कोंडा की पत्नी का जन्मदिन था, इसलिए वह दोनों पंजाब से देहरादून ट्रेन से पहुंचे। प्रदीप कोंडा की पत्नी रिस्पना पुल के पास शास्त्री नगर में रहती है, जोकि ट्रेवल एजेंट का काम करती है।

    यह भी पढ़ें- UKPSC PCS Result 2021: फैशन की दुनिया छोड़ आशीष ने पाई पहली रैंक, पत्नी डॉक्टर तो बहनें अधिकारी

    घर में बैठकर दोनों ने योजना बनाई कि तीन-चार दिन वह देहरादून में रुककर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देंगे, इसके बाद पंजाब चले जाएंगे। घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने प्रदीप की पत्नी के पास मौजूद मराजो कार को इस्तेमाल किया था।

    नंबर प्लेट हटाकर दिया घटनाओं को अंजाम

    आरोपितों ने बताया कि उन्होंने कार की दोनों नंबर प्लेट को हटा दिया ताकि वह पकड़े न जाएं। जन्मदिन की पार्टी के बाद दोनों ने सबसे पहले नेहरू कालोनी क्षेत्र में खड़ी बाइक चोरी की। इसके बाद 28 अगस्त की सुबह स्कूटी चुराई और फिर शाम को बारिश के चलते वह कार छह नंबर पुलिया की तरफ गए जहां एक वृद्ध महिला के गले से चेन लूट ली। दोनों आरोपितों से दो बाइक, एक कार, व सोने की चेन बरामद की गई है।