Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बाले- राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण का मार्ग होगा प्रशस्त

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 19 Apr 2021 06:45 AM (IST)

    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भगवान राम पूरे विश्व के आदर्श हैं। करुणा त्याग और मर्यादा की प्रतिमूर्ति श्रीराम ने संसार को मानवता के मार्ग पर चलना सिखाया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मानवता विश्व कल्याण और बंधुत्व में विश्वास रखता है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भगवान राम पूरे विश्व के आदर्श हैं।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भगवान राम पूरे विश्व के आदर्श हैं। करुणा, त्याग और मर्यादा की प्रतिमूर्ति श्रीराम ने संसार को मानवता के मार्ग पर चलना सिखाया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मानवता, विश्व कल्याण और बंधुत्व में विश्वास रखता है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने रविवार को संस्कार भारती और रामकृष्ण सेवा समिति की ओर से वर्चुअली आयोजित विचार कुंभ को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि हरिद्वार कुंभ के साथ इसी समय वर्षों के संघर्ष और लाखों रामभक्तों के त्याग व बलिदान के पश्चात अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विचार कुंभ में राम मंदिर से राष्ट्र निर्माण और विश्व कल्याण पर की जा रही परिचर्चा से जो वैचारिक अमृत निकलेगा, वह समाज का पथ प्रदर्शन करेगा। उन्होंने हरिद्वार में बाल कुंभ, कवि कुंभ, विचार कुंभ व दीप कुंभ के आयोजन के लिए संस्कार भारती उत्तराखंड को शुभकामनाएं भी दीं।

    यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 100 दिन के एजेंडे पर परखे जाएंगे विभाग

    कोरोना संक्रमण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकट परिस्थितियों में हमें एकजुट होकर अनुशासन का परिचय देना होगा। हरिद्वार कुंभ के स्नान सभी के सहयोग से आवश्यक सावधानियां रखते हुए संपन्न हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ को अब प्रतीकात्मक रखे जाने के आह्वान पर संतों का सहयोग भी मिल रहा है। विचार कुंभ से इंद्रेश कुमार, डा.महेश शर्मा, अमीरचंद, सहस्रबुद्धि, सुरेश सुयाल, प्रो महावीर आदि प्रबुद्धजन भी जुड़े।

    यह भी पढ़ें - नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार व्यवस्था सुधारे या इस्तीफा दे

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें