Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री भी सार्वजनिक करें खातों का ब्योरा: बलूनी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 06:00 AM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरह मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी अपना और विधायकों के बैंक खातों का ब्योरा जनता के सामने रखना चाहिए।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने मांग की है कि प्रधानमंत्री की तरह मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी अपना, अपने मंत्रियों, विधायकों, ओएसडी, पीआरओ और सलाहकारों के बैंक खातों का ब्योरा जनता के सामने रखना चाहिए।
    एक बयान में बलूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस राष्ट्रवादी अभियान का हिस्सा बनें और अपनी छवि को लेकर उठ रहे सवालों का सामना करें। मोदी सरकार ने काले धन के खिलाफ लड़ाई छेड़कर सभी को अवसर दिया है कि अपनी शुचिता व पारदर्शिता साबित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड में 1045 करोड़ की घोषणाओं को महज 82 लाख जारीः मुन्ना सिंह
    उन्होंने कहा कि सीबीआइ का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग, विधायकों की खरीद फरोख्त, खनन आदि को लेकर आरोपों से घिरे हैं और जनता के कठघरे में हैं।

    पढ़ें-गंगा स्नान करने से भी नहीं धुलेंगे मुख्यमंत्री के पाप : महाराज
    भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड वर्तमान में देश का सर्वाधिक भ्रष्ट तंत्र से जूझ रहा राज्य है। कांग्रेस अपने बचे-खुचे शासित राज्यों से अपनी भ्रष्ट आवश्यकताएं पूरी कर रही है।
    पढ़ें-कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों से थमा प्रदेश का विकास: खंडूड़ी

    पढ़ें-बंगले के किराए के पैसे नहीं हैं, चाहे तो मुझे जेल में डाल दो: कोश्यारी