Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड सीएम की लोगों से अपील, शिकायत को उन्हें भी करें ट्वीट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 02:40 AM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों समेत प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के ट्विटर हैंडल की सूची ट्वीट की। साथ ही लोगों से शिकायत को ट्वीट करने की अपील की।

    उत्तराखंड सीएम की लोगों से अपील, शिकायत को उन्हें भी करें ट्वीट

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड सरकार अब सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर त्वरित प्रतिक्रिया देगी और इनका समाधान करेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों समेत प्रदेश के प्रमुख अधिकारियों के ट्विटर हैंडल की सूची ट्वीट की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तमाम शिकायतों को संबंधित अधिकारी को भेजने के साथ ही इसका ट्वीट उन्हें भी भेजें। इसके साथ ही उन्होंने समाधान पोर्टल पर भी लोगों को विस्तृत जानकारी देने को कहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तकनीक के इस्तेमाल से सुशासन की पैरवी की। एक पहल करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर आ रही जनसमस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए उन्हें री-ट्वीट किया और संबंधित अधिकारियों को भी ट्वीट भेजे। 

    ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों को सुशासन मुहैया कराने में तकनीक अहम भूमिका निभा सकती है। इसलिए इसके माध्यम से सरकार के साथ जुड़ें। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों और समस्याओं का संज्ञान लें और तत्काल इनका निवारण करें। इतना ही नहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मामलों में की गई कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराया जाए। 

    बीते दो दिनों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डीएम देहरादून समेत कई अधिकारियों को ट्वीट कर लोगों की शिकायतों से अवगत कराया और इन पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कांवली रोड पर गड्ढों को लेकर किए गए ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने डीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इस मामले में आभार भी जताया। 

    मुख्यमंत्री ने इस तरह के मामलों में समाधान पोर्टल पर पूरी जानकारी के साथ शिकायतें दर्ज कराने का सुझाव भी लोगों को दिया है। सीएम की यह पहल अनूठी भी है और अच्छी भी, हालांकि अधिकारी कितना सतर्क रहते हैं और कितनी शिकायतों का समाधान हो पाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

    यह भी पढ़ें: आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कांग्रेस पर किया पलटवार

    यह भी पढ़ें: एनएच 74 में प्रदेश सरकार की नियत में खोट: प्रीतम सिंह

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः बसपा ने घोषित की चार जिलों की कार्यकारिणी