Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने सीएम को सौंपा चार करोड़ का चेक

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Apr 2018 05:11 PM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक एस शकर ने 'श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट' के लिए सीएसआर मद से चार करोड़ रुपये की धनराशि का चेक सौंपा।

    न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने सीएम को सौंपा चार करोड़ का चेक

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के महाप्रबंधक एस शकर ने 'श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट' के लिए सीएसआर मद से चार करोड़ रुपये की धनराशि का चेक सौंपा। शुक्रवार को कंपनी के प्रतिनिधियों से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट को इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए कंपनी के महाप्रबंधक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केदारपुरी का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है। केदारनाथ धाम को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। मंदिर के समीप बह रही मंदाकिनी व सरस्वती नदियों के तट पर बाढ़ सुरक्षा व घाटों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक रुचिर पंत, क्षेत्रीय प्रबंधक नंद किशोर आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें