Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM धामी ने आवासहीन परिवारों को बांटी राशन किट, मोबाइल टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Mon, 09 Aug 2021 10:27 AM (IST)

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नालापानी चौक पर आवासहीन परिवारों को अक्षयपात्र संस्था के सहयोग से राशन किट का वितरण किया। इसी के साथ अस्थाई प्रवास वाले घुमंतु समुदाय के लाभार्थियों के मोबाइल टीकाकरण अभियान की भी शुरुआत की।

    Hero Image
    CM धामी ने आवासहीन परिवारों को बांटी राशन किट।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नालापानी चौक पर अस्थाई प्रवास वाले घुमंतु समुदाय के लिए कोविड-टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। साथ ही आवासहीन परिवारों को अक्षयपात्र फाउंडेशन के सहयोग से राशन किट व मास्क वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने दिसंबर अंत तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। ऐसे में हर वर्ग, व्यक्ति व समुदाय का टीकाकरण किया जाएगा। आवासहीन, झुग्गी झोपड़ी, मलिन बस्तियों में रहने वाले हर व्यक्ति का भी टीकाकरण होगा। उन्होंने का कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक कोविड टीकाकरण के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में टीकाकरण की गति में बहुत तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की पूरी तैयारी है। कोरोनाकाल में सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकत्र्ताओं का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकटकाल में राज्य सरकार जनसामान्य के साथ खड़ी है। प्रदेश में आवासविहीन तकरीबन पचास हजार व्यक्तियों को अक्षयपात्र फाउंडेशन की मदद से राशन किट पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत,विधायक उमेश शर्मा काऊ,खजानदान,जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार,मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा सुधीर पांडेय,रायपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आनंद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- जान जोखिम में डाल स्वास्थ्यकर्मी लगा रहे जिंदगी का टीका, खड़ी चढ़ाई, खतरनाक रास्ते ही नहीं; भालू के हमले का भी खतरा