Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हैलो... मैं पुष्कर सिंह धामी बोल रहा हूं, आपका पत्र मुझे मिल गया है'... जब फरियादियों को सीएम धामी ने किया फोन

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:12 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई फरियादियों से फोन पर बात की। उन्होंने सिंचाई नहर टूटने भूमि पर अतिक्रमण बिल्डर द्वारा परेशानी और सड़क निर्माण जैसी समस्याओं पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के पत्र उनकी उम्मीदों का प्रतीक हैं और समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री धामी ने उनके कार्यालय को फरियाद भेजने वाले व्यक्तियों से दूरभाष पर की बातचीत। सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। हैलो, कर्मचंद जी नमस्कार। मैं पुष्कर सिंह धामी बोल रहा हूं। आपने जो पत्र भेजा है, वह मुझे मिल गया है। इसमें सिंचाई नहर टूटने का आपने उल्लेख किया है। इस समस्या के निवारण के लिए सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता को निर्देशित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोईवाला तहसील के शेरगढ़ निवासी कर्मचंद ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खेत के लिए आने वाली नहर टूटने से सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। इसके समाधान का आश्वासन मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

    मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को उनके कार्यालय को पत्र भेजकर अपनी समस्या बताने वाले फरियादियों से दूरभाष पर बातचीत कर अहसास दिलाया कि सरकार आमजन की कठिनाइयों के निराकरण को कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री ने मेजर नरेश कुमार सकलानी से भी बातचीत की। मेजर सकलानी की ओर से भेजे गए पत्र में उनकी भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लघु सिंचाई नहर बनाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

    मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि इस संबंध में देहरादून के डीएम को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। देहरादून के कैनाल रोड निवासी धीरेंद्र शुक्ला ने बिल्डर के खिलाफ परेशान करने के दृष्टिगत शिकायती पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा था। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि एमडीडीए को इस प्रकरण की जांच कराने के लिए कहा गया है।

    इसी तरह विकासनगर के दिनकर विहार निवासी विशन दत्त शर्मा की सड़क से संबंधित शिकायत पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिए। अन्य फरियादियों से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार की संजीदगी की सभी ने सराहना की।

    जनता के पत्र केवल कागज नहीं, बल्कि उम्मीद और विश्वास का प्रतिबिंब होते हैं। ऐसे ही कुछ शिकायती पत्र पढ़ने के बाद मैंने संबंधित शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर बात की। साथ ही अधिकारियों को समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। समाधान ही हमारी सरकार की कार्यशैली की सबसे बड़ी पहचान है। - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री