Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक पैकेज के एलान से बढ़ी उत्तराखंड की उम्मीदें, इनको मिलेगा संबल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 12 May 2020 10:40 PM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजदूरों किसानों और उद्योगों के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक पैकेज के एलान से बढ़ी उत्तराखंड की उम्मीदें, इनको मिलेगा संबल

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। बदली परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के आॢथक पैकेज के एलान से उत्तराखंड की उम्मीदें भी बढ़ी हैं। इस पैकेज के मिलने पर राज्य में ठप पड़ी पर्यटन गतिविधियों को संबल मिलेगा तो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई), स्थानीय संसाधनों पर आधारित कुटीर उद्योगों के साथ ही आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आर्थिक पैकेज से हर तबका लाभान्वित होगा और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड में आर्थिकी का महत्वपूर्ण स्रोत पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है तो सूक्ष्म, लघु एवं मंझौले उद्योगों पर भी असर पड़ा है। अब प्रधानमंत्री के आर्थिकी पैकेज के एलान से उत्तराखंड को भी मौजूदा परिस्थितियों से उबरने में बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा खेती-किसानी को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी। औद्योगिक इकाइयां तेजी से दौड़ सकेंगी। उधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजदूरों, उद्योगों, किसानों के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिकी पैकेज के एलान पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि इससे श्रमिकों, किसानों, कुटीर उद्योगों और एमएसएमई सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। लोकल के लिए हमें वोकल बनना है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के सही समय पर लिए गए साहसिक फैसलों से देश में आज कोरोना वायरस नियंत्रित दशा में है। प्रधानमंत्री ने समय की जरूरत के हिसाब से जरूरी निर्णय लिए और देश की जनता ने उनका साथ दिया। प्रधानमंत्री ने पहले जान है तो जहान है, फिर जान भी जहान भी का मंत्र दिया। इन मंत्रों को अपनाकर हम सही दिशा में हैं। अब जन से जग तक के मंत्र को अपनाते हुए ऐसे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है, जिसका लक्ष्य वैश्विक कल्याण है। पूरी सावधानी और नियमों का पालन करते हुए कोरोना से लड़ना भी है और आगे भी बढ़ना है।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से उत्तराखंड के ग्रीन जोन में पर्यटन, एमएसएमई को राहत की पैरवी, जानिए मुख्य बिंदु

     

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में देश और आमजन के हित में जो सटीक हो सकता है, वह कदम प्रधानमंत्री उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आर्थिकी पैकेज की घोषणा से समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। उत्तराखंड को भी आर्थिकी पैकेज से लाभ मिलेगा और कोरोना महामारी के कारण पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सकेगी।

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में प्रवासियों की वापसी सुखद, पर जांच और क्वारंटाइन की खल रही कमी