Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown 5 Guideline: उत्तराखंड में कल होगा नई गाइडलाइन पर फैसला, ये मिल सकती हैं रियायतें

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 May 2020 10:46 PM (IST)

    Lockdown 5 Guideline उत्तराखंड में नई गाइडलाइन पर रविवार को फैसला होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

    Hero Image
    Lockdown 5 Guideline: उत्तराखंड में कल होगा नई गाइडलाइन पर फैसला, ये मिल सकती हैं रियायतें

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर रविवार को फैसला होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि राज्य में सीमित तरीके से पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने के साथ ही अन्य रियायतों पर सरकार फैसला ले सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने शनिवार को 31 मई को समाप्त हो रहे लॉकडाउन चार के बाद पहली जून से शुरू हो रहे अगले चरण के लिए नई गाइडलाइन जारी की। इसमें अब देशभर में चरणबद्ध तरीके से और ढील दी जा रही है। मसलन दुकानों के खुलने की समयसीमा बढ़ाने के साथ ही धार्मिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी गई है। साथ ही मॉल खोलने की इजाजत देने की बात कही गई है। 

    इसके बाद चरणबद्ध तरीके से जिम, बार और स्कूल आदि को खोलने की रूपरेखा तय की गई है। अब प्रदेश सरकारों को इसे अपने यहां लागू करना है। इसके लिए रविवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार इस बात की पक्षधर रही है कि लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए। 

    इतना जरूर है कि स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए कुछ रियायतें दी जा सकती हैं। अब जबकि कोरोना और जिंदगी साथ-साथ चलनी है, तो जरूरी है कि हम सुरक्षित शारीरिक दूरी, मास्क और साफ-सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के संबंध में केंद्र सरकार ने आठ जून के बाद जिन रियायतों की बात की है, उसका अध्ययन किया जा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: निरंजनपुर मंडी में एक ही दिन में मिले छह कोरोना पॉजिटिव, सभी एक परिवार से

    हम राज्य में सीमित पर्यटन के पक्षधर हैं। चारधाम को लेकर केंद्र की गाइडलाइन के पूर्ण अध्ययन के बाद रविवार को निर्णय लिया जाएगा। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में रियायतों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 74 कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए तीन सौ से ज्यादा लोग, जानिए कैसे होती है कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग