Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड की जमीनों का होगा हवाई सर्वे, इसकी शुरुआत होगी अल्मोड़ा व पौड़ी से

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 10:54 AM (IST)

    उत्‍तराखंड में राजस्व विभाग की समस्त जमीनों का हवाई सर्वे किया जाएगा। इससे वास्तविक कृषि भूमि और वन भूमि के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।

    उत्‍तराखंड की जमीनों का होगा हवाई सर्वे, इसकी शुरुआत होगी अल्मोड़ा व पौड़ी से

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में राजस्व विभाग की समस्त जमीनों का हवाई सर्वे किया जाएगा। इससे वास्तविक कृषि भूमि और वन भूमि के संबंध में जानकारी मिल सकेगी। डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉर्डनाइजेशन कार्यक्रम के तहत यह सर्वे किया जाएगा। इसकी शुरुआत अल्मोड़ा व पौड़ी से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को सचिवालय में राजस्व विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण एवं फर्जी रजिस्ट्री के मामलों को रोकने के लिए सब रजिस्ट्रार व राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से काम करना होगा। म्यूटेशन के मामलों में कम से कम समय लिया जाए। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि इसे आमजन को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में समेकित राजस्व संहिता तैयार करने के निर्देश भी सचिव राजस्व को दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में तेजी लाए जाए। विभाग के लिए जहां पदों की आवश्यकता है उन्हें अविलंब भरने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा सकता है। 

     समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को नियमित रूप से अदालत लगाने तथा तहसील दिवसों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी प्रत्येक माह जिले के सभ्रांत नागरिकों से वार्ता करें, इससे प्रशासनिक व अन्य समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश की पहचान बनेगा विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर, जानिए

    उन्होंने जिलाधिकारियों को प्रत्येक सोमवार को अपने कार्यालयों में उपस्थिति होकर जनसमस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को परगना अधिकारी तथा बुधवार को खंड विकास अधिकार अपने कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए जनसमस्याओं का निस्तारण करेंगे। तहसील दिवस पर बड़ी संख्या में आमजन अपनी पीड़ा को रखते हैं जिनमें से अधिकांश का मौका पर ही निस्तारण किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: हिमालय दिवस: सीएम रावत बोले, उत्तराखंडवासियों के स्वाभाव में है पर्यावरण संरक्षण