Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट पार्क में उत्‍तराखंड के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, अनफि‍ट वाहन में कराई सवारी; जांच के निर्देश

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:46 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। जिस वाहन में वे सवार थे उसकी फिटनेस पांच साल पहले ही समाप्त हो चुकी थी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया में मामला उठने के बाद आनन-फानन में जिप्सी की फिटनेस नवीनीकृत कराई गई।

    Hero Image
    पांच साल पहले समाप्त हो गई थी वाहन की फिटनेस। सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुमाऊं दौरे में कार्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बताया गया कि मुख्यमंत्री जिस वाहन में सवार थे, उसकी फिटनेस पांच साल पहले समाप्त हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में यह विषय उछलने के बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इसका संज्ञान लेते हुए विभाग प्रमुख को प्रकरण की गहनता से जांच कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने छह जुलाई को रामनगर में कार्बेट की सैर की थी। जिस जिप्सी से मुख्यमंत्री को सफारी कराई गई, अधिकारियों ने उसकी फिटनेस की ओर ध्यान नहीं दिया।

    गनीमत यह रही कि सैर के दौरान जिप्सी में कोई खराबी नहीं आई। यद्यपि, इंटरनेट मीडिया में मामला उछलने के बाद कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने आनन फानन में मंगलवार को फिटनेस दो साल के लिए नवीनीकृत करा दी।

    बताते हैं कि यह वाहन वर्ष 2018 में खरीदा गया था। इसकी फिटनेस वर्ष 2020 में समाप्त हो गई थी। इसके बाद इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। यहां तक कि इस वाहन को मुख्यमंत्री की सफारी तक के लिए इस्तेमाल कर दिया गया।