कार्बेट पार्क में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, अनफिट वाहन में कराई सवारी; जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। जिस वाहन में वे सवार थे उसकी फिटनेस पांच साल पहले ही समाप्त हो चुकी थी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया में मामला उठने के बाद आनन-फानन में जिप्सी की फिटनेस नवीनीकृत कराई गई।

राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुमाऊं दौरे में कार्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बताया गया कि मुख्यमंत्री जिस वाहन में सवार थे, उसकी फिटनेस पांच साल पहले समाप्त हो गई थी।
मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में यह विषय उछलने के बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इसका संज्ञान लेते हुए विभाग प्रमुख को प्रकरण की गहनता से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।