Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम धामी बोले- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को धरातल पर साकार करें अधिकारी; दिए यह निर्देश

    Dehradun News मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर बुलाई गई बैठक में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समेकित प्रयासों की जरूरत भी बताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का समूचे उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है। समय-समय पर उनके उत्तराखंड दौरे में यह स्पष्ट नजर भी आता है।

    By kedar duttEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 14 Oct 2023 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम धामी बोले- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को धरातल पर साकार करें अधिकारी

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिथौरागढ़ के दौरे में रखे गए विजन को धरातल पर मूर्त रूप देने की दिशा में सरकार सक्रिय हो गई है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए जा रहे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर बुलाई गई बैठक में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समेकित प्रयासों की जरूरत भी बताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का समूचे उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है।

    समय-समय पर उनके उत्तराखंड दौरे में यह स्पष्ट नजर भी आता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने को कटिबद्ध है।हम सबको को इस दिशा में प्राण प्रण से जुटना होगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी, शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।