Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरंग से निकाले गए सभी श्रमिक स्वस्थ, CM धामी ने श्रमिकों को सौंपा एक-एक लाख का चेक, रैट माइनर्स को देंगे 50-50 हजार रुपए

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 10:43 PM (IST)

    श्रमिकों को मनोचिकित्सक और मेड‍िसिन विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया है। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू स‍िंह ने बताया कि सभी श्रमिक स्वस्थ हैं। फिलहाल उन्हें आराम और संतुलित डाइट की जरूरत है लिहाजा उन्हें अधिक मात्रा में पानी व जूस लेने की सलाह दी गई है। बताया कि श्रमिकों के स्वास्थ्य की सघन जांच चल रही है।

    Hero Image
    सीएम धामी ने ने सुरंग में फंसे प्रत्येक श्रमिकों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक भेंट किया।साभार- सूवि

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए 41 श्रमिकों को चिनूक हेलीकाप्टर से बुधवार दोपहर ऋषिकेश स्थित एम्स लाया गया। यहां जांच में सभी स्वस्थ पाए गए। अब उनका विस्तृत मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। कुछ सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार तक प्राप्त होगी। श्रमिकों को मनोचिकित्सक और मेड‍िसिन विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया है। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू स‍िंह ने बताया कि सभी श्रमिक स्वस्थ हैं। फिलहाल, उन्हें आराम और संतुलित डाइट की जरूरत है, लिहाजा उन्हें अधिक मात्रा में पानी व जूस लेने की सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि श्रमिकों के स्वास्थ्य की सघन जांच चल रही है। मनोचिकित्सकों की टीम उनके मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (एनआइएमएचएएनएस) बेंगलुरु से भी सहयोग लिया जाएगा। एम्स ले जाए जाने से पहले श्रमिकों को उत्तरकाशी स्थित चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया था।

    मुख्यमंत्री पुष्कर स‍िंह धामी ने वहां पहुंचकर उनका हाल जाना और प्रत्येक श्रमिक को एक-एक रुपये लाख का चेक प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रैट माइनर्स टीम को सदस्यों को 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि एम्स में परीक्षण के उपरांत शीघ्र ही श्रमिकों को घर भेज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों में शामिल टनकपुर निवासी पुष्कर ऐरी की माता से मोबाइल पर बात कर उन्हें बेटे के स्वास्थ्य की जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Silkyara Tunnel: सिलक्यारा सुंरग में दोबारा कब शुरू होगा कार्य, NHIDCL ने दिया बड़ा अपडेट

    श्रमिकों को नवयुग कंपनी देगी दो-दो लाख रुपये

    नवयुग इंजीनियर‍िंग कंपनी सभी 41 श्रमिकों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देगी। यह धनराशि उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके साथ ही सुरंग में काम करने वाले सभी 400 श्रमिकों को दो-दो महीने का बोनस देने की घोषणा भी की गई है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: ऋषिकेश AIIMS ने जारी क‍िया 41 श्रमिकों का हेल्थ बुलेटिन, द‍िया ये बड़ा अपडेट

    मोरारी बापू ने दिए छह लाख

    कथावाचक मोरारी बापू ने सुरंग से निकाले गए श्रमिकों को आर्थिक सहायता स्वरूप छह लाख 15 हजार रुपये दिए। बुधवार को कथावाचक ने मुख्यमंत्री कार्यालय से मजदूरों के बैंक खाता की संख्या प्राप्त की और प्रति मजदूर के खाते में 15 हजार रुपये जमा कराए। उन्होंने सभी के धैर्य की सराहना की।

    comedy show banner
    comedy show banner