Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी जारी, निचले इलाकों में ओलावृष्टि

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:10 PM (IST)

    उत्तराखंड में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। चार धाम समेत राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई है।

    Hero Image
    पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी जारी, निचले इलाकों में ओलावृष्टि

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा। चार धाम समेत राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई है। निचले इलाकों में ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी से कुछ स्थानों पर मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में बुधवार से बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में सुबह धूप खिली रही, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर बादल मंडराते रहे। चार धाम में बर्फबारी के कई दौर हुए। हेमकुंड, औली, गोरसो आदि में भी बर्फबारी जारी रही। उत्तरकाशी में बर्फबारी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टाप से गंगोत्री धाम तक बाधित हो गया। बीआरओ की टीम राजमार्ग को खोलने में जुटी है। जिले में कई जगह बारिश भी हुई है। पौड़ी और टिहरी में शाम को ओलावृष्टि के साथ बारिश शुरू हो गई। रुद्रप्रयाग समेत आसपास के इलाकों में भी बौछारें पड़ीं। दोपहर बाद मैदानी इलाकों में भी तेज बौछारें पड़ीं। वहीं, कुमाऊं के मुनस्यारी में खलिया टाप में बर्फबारी हुई है। बागेश्वर जिले में घाटी वाले क्षेत्रों में बारिश, जबकि चोटियों पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से खाती, जांतोली, समडर, बोरबलड़ा आदि गांवों को जाने वाले मार्ग बंद हो गए हैं।

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है। निचले इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।