Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: बिंदाल बस्ती में नशा बिकने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:55 PM (IST)

    देहरादून के बिंदाल बस्ती में नशा रोकने के लिए बनी दीवार तोड़ने पर विवाद हो गया। व्यापारियों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बस्ती के लोगों पर पथराव किया जिसके जवाब में दूसरी तरफ से भी पत्थर फेंके गए। बजरंग दल ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बस्ती में नशा खुलेआम बिक रहा है और पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। बिंदाल बस्ती में नशा बिकने व रोकने के लिए बनाई दीवार को तोड़ने की शिकायत पर पहुंची पुलिस, व्यापारियों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बस्ती के लोगों पर पथराव कर दिया। जवाब में दूसरी तरफ से भी पत्थर फेंके गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि पथराव के दौरान किसी को चोट नहीं आई, लेकिन एक घंटे तक पूरा हंगामा चलता रहा। दूसरी ओर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है जबकि बस्ती में नशा खुलेआम बिक रहा है।

    एक घंटे तक पथराव, व्यापारियों ने नशा रोकने के लिए लगाया लोहे का गेट

    घटना रविवार की है। बिंदाल बस्ती के निकट व्यापारियों ने नशा रोकने के लिए बस्ती को जाने वाले रास्ते पर दीवार बना दी थी। व्यापारियों का कहना था कि इसी रास्ते बस्ती में रहने वाले लोग नशा बेचते हैं, इसलिए रास्ता बंद किया गया। कुछ शरारती तत्वों ने इस दीवार को तोड़ दिया। व्यापारियों ने इसकी शिकायत पुलिस व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से की तो वह मौके पर पहुंच गए।

    पुलिस की चेकिंग पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल, कहा खुलेआम बिक रहा है नशा

    उन्होंने दीवार तोड़ने को लेकर पूछताछ की तो बस्ती से कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। जवाब में व्यापारियों ने पथराव किया। भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद पत्थरबाज भाग गए, जिसके बाद वहां पर लोहे का गेट लगाया गया।

    चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा राकेश पुंडीर ने बताया कि व्यापारियों की ओर से बस्ती जाने वाले रास्ते पर दीवार बनाई थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था। कुछ लोगों ने रास्ता बंद होने के चलते यह दीवार गिरा दी। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लोहे का गेट लगा दिया है।

    बस्ती में खुलेआम बिक रहा है नशा

    बजरंग दल के पदाधिकारी अमन स्वेडिया ने बताया कि व्यापारियों की शिकायत पर वह मौके पर पहुंचे, जहां कुछ बस्ती से कुछ लोगों ने पथराव किया। उन्होंने बताया कि बस्ती में खुलेआम नशा बिक रहा है, उनके पास साक्ष्य भी पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस दल-बल के साथ बस्ती में जाती है और खाली हाथ आ जाती है, जबकि बस्ती में खुलेआम नशा बिक रहा है। यहां पर छोटे-छोटे बच्चे भी गांजे की पुड़िया बेच रहे हैं। जल्द ही वह क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे।