नागरिकों ने विस्थापन की मांग को लेकर ऋषिकेश तहसील में किया प्रदर्शन
चंद्रभागा नदी से उजड़े गए नागरिकों ने विस्थापन की मांग को लेकर ऋषिकेश तहसील में प्रदर्शन किया। उनकी यह भी मांग थी कि जब तक उनका सही ढंग से विस्थापन नहीं हो जाता तब तक पुराने स्थान पर ही उनके बिजली व पानी के कनेक्शन जोड़े जाए।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : राष्ट्रीय हरित विकास प्राधिकरण के आदेश पर चंद्रभागा नदी से उजड़े गए नागरिकों ने विस्थापन की मांग को लेकर ऋषिकेश तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक उनका सही ढंग से विस्थापन नहीं हो जाता, तब तक पुराने स्थान पर ही उनके बिजली व पानी के कनेक्शन जोड़े जाएं। उन्होंने इस संबंध में उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल जाटव ने कहा कि एक वर्ष पूर्व चंद्रभागा की नदी के किनारे प्राइवेट संस्था की भूमि से बड़ी संख्या में नागरिकों को हटाया गया। जिन्हें आज तक विस्थापित नहीं किया गया। जबकि उप जिलाधिकारी ने सूची तैयार कर प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास देने की बात की थी। मगर एक वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक नागरिकों को न विस्थापन दिया गया और ना ही कोई अस्थायी व्यवस्था की गई। उन्होंने प्रभावित नागरिकों को जल्द से जल्द विस्थापन देने अथवा झुग्गी झोपड़ी वालों के अस्थायी बिजली पानी के कटे कनेक्शन चालू करने की मांग की।
इस दौरान सभासद सुनील गोस्वामी, जमीन जाटव, अशोक विश्वकर्मा, रमेश, रामशक्ल साहनी, कुनकुन साहनी, मुन्ना शाह, लालचंद, मनसा देवी, पार्वती देवी, सोनू महतो, शिव शंकर, राम प्रसाद साहनी, शकल साहनी, राजू डोमरा, राजभर चन्द्र साहनी, लीलाराम, हरपाल सिंह, सोनू महतो, भजन राम, विनोद साहनी, मुन्नी देवी, शांति देवी, रत्ना देवी, धनोरा देवी, शिव शंकर, विश्वनाथ महतो आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।