Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: चेतावनी के बाद भी भजन चलाकर परोसी गई शराब, SSP ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

    देहरादून के राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में दोबारा भजन बजाकर शराब परोसने पर विवाद हो गया। हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने बार मालिक निखिल भल्ला के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने बार पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप लगाया जिससे उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची। पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है।

    By Soban singh Edited By: Ashish Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:28 AM (IST)
    Hero Image
    चेतावनी को दरकिनार कर फिर भजनों पर परोसी शराब। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में पूर्व में दी गई चेतावनी को दरकिनार करते हुए फिर से डीजे पर भजन चलाते हुए शराब परोसी गई। सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने बार के बाहर एक घंटे तक प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद राजपुर थाना पुलिस ने बार के संचालक निखिल भल्ला व अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (किसी वर्ग के धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से कोई कार्य करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पुलिस को दी तहरीर में अमन स्वेडिया निवासी इंद्रेश नगर, कांवली रोड ने बताया कि रविवार को इंटरनेट मीडिया पर राजपुर रोड स्थित सर्किल बार का एक वीडियो प्रसारित हो रहा था। वीडियो में संचालक व उनके कर्मचारी बार में लोगों को शराब पिलाते हुए भजन चला रखे थे।

    शराब और नशे का सेवन करने वाले भजनों पर नाच रहे थे। इस कृत्य से उनकी धार्मिक आस्था और भावनाओं को गहरा आहत पहुंचा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बार संचालक व उनके कर्मचारियों ने जानबूझकर आस्था को आघात पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्य किया है।

    इससे उन्हें अत्यधिक मानसिक तनाव का सामना कर रहा है। पूर्व में भी सर्कल बार इस तरह का कृत्य कर चुका है। इसके बावजूद भी बार संचालक निखिल भल्ला ने इसी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

    जून में मांगी थी माफी

    जून में भी बार में इसी तरह का कृत्य सामने आया था। बार में लोगों को शराब परोसते वक्त भजन चलाए गए थे। भजनों पर लोग नाच रहे थे। उस समय भी हिंदू संगठनों की ओर से विरोध किया गया तो बार संचालक ने माफी मांगकर भविष्य में इस तरह का कृत्य न करने की बात कही थी।

    बार संचालक के विरुद्ध शिकायत मिली थी कि वह ग्राहकों को शराब परोसने के दौरान भजन चला रहा था। उसके विरुद्ध तहरीर मिलने पर राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -अजय सिंह, एसएसपी।