Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की घंटी बजाने पर बच्चे को बुरी तरह से पीटा, दीवार पर जा लगा सिर; गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    बच्चों की ओर से घर की घंटी बजाने पर एक महिला ने बच्चे को बुरी तरह से पीट दिया। मारपीट में बच्चे के सिर पर गहरी चोट आई है। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गंभीर हालत में बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके सिर पर टांके आए।

    Hero Image
    घर की घंटी बजाने पर बच्चे को बुरी तरह से पीटा. Concept

    जासं, देहरादून। बच्चों की ओर से घर की घंटी बजाने पर एक महिला ने 12 साल के बच्चे को बुरी तरह से पीट दिया। मारपीट में बच्चे के सिर पर गहरी चोट आई है। पुलिस को दी तहरीर में कन्हैया लाल निवासी सिंगल मंडी ने बताया कि गुरुवार को उनका बेटा युवराज अपने दोस्त के साथ खेल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेलते-खेलते उसने पड़ोस में रहने वाले परिवार की डोर बेल बजा दी। इसके बाद युवराज का दोस्त तो भाग लेकिन गुस्साई महिला ने युवराज को पकड़ लिया। महिला ने उसे बुरी तरह से पीटा जिसके कारण उसका सिर दीवार पर लग गया।

    गंभीर हालत में बच्चे को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर पर टांके आए। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    स्कूल के बाहर दो छात्रों को बुरी तरह से पीटा

    देहरादून: बांबे बाग स्थित एसजीआरआर स्कूल में छुट्टी के बाद घर जा रहे दो छात्रों को तीन आरोपितों को बुरी तरह से पीटकर लहु लुहान कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों के सिर पर टांके आए हैं। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में पवन शर्मा निवासी साईं बाबा एनक्लेव देहराखास ने बताया कि गुरुवार को उनका बेटा सचिन शर्मा व उसका दोस्त हरेंद्र सिंह स्कूल से छुट्टी के बाद घर आ रहे थे l स्कूल गेट के बाहर निकलते ही तीन युवकों ने सचिन व हरेंद्र को घेर लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपितों ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला किया, जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए और किसी तरह से दोनों को बचाया। स्कूल के अध्यापक भुवनेश व अनुज मित्तल ने दोनों को खून से लथपथ अवस्था में घर पहुंचाया, जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के दौरान सचिन के सिर पर तीन टांके जबकि हरेंद्र के सिर पर दो टांके आए हैं। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।