Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सचिवों को नए सिरे से बांटे दायित्व

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 02:50 AM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य आवंटन किया है।

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सचिवों को नए सिरे से बांटे दायित्व

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य आवंटन किया है। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मंत्री परिषद एवं विधानसभा से संबंधित समस्त प्रकरण व मुख्यमंत्री कार्यालय के समस्त महत्वपूर्ण व नीतिगत प्रकरण समेत 15 अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आदेश के मुताबिक सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह नेगी भारत सरकार के साथ समन्वय तथा बैठकों के साथ ही राजभवन से संबंधित समस्त प्रकरण समेत 17 विभागों के प्रकरण देखेंगे। प्रभारी सचिव राधिका झा को भारत सरकार के साथ समन्वय करने एवं प्राथमिकता योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के साथ ही 20 अन्य विभागों से संबंधित प्रकरण देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

    अपर सचिव प्रदीप रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, भाजपा के घोषणा पत्र का क्रियान्वयन के साथ ही 20 अन्य विभागों के प्रकरण देखने का दायित्व दिया गया है। अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट को राजकीय विभागों की कार्य योजनाएं एवं मुख्यमंत्री के निर्णयों का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली बैठकों के प्रस्तुतिकरण के साथ ही 13 विभागों के संबंधित प्रकरण देखने का जिम्मा सौंपा गया है। 

    अपर सचिव मुख्यमंत्री ललित मोहन रयाल को राजकीय विभागों की कार्य योजना एवं मुख्यमंत्री के निर्णयों का क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समेत दस विभागों का दायित्व सौंपा गया है। 

    लिंक अधिकारी नामित

    अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों के लिंक अधिकारी भी नामित किए गए हैं। इस क्रम में सचिव अमित सिंह नेगी को अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश का लिंक अधिकारी,  प्रभारी सचिव श्रीमती राधिका झा को सचिव अमित सिंह नेगी का लिंक अधिकारी, अपर सचिव ललित मोहन रयाल को अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत का लिंक अधिकारी, अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव ललित मोहन रयाल का लिंक अधिकारी एवं अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट का लिंक अधिकारी नामित किया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम की लोगों से अपील, शिकायत को उन्हें भी करें ट्वीट

    यह भी पढ़ें: आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कांग्रेस पर किया पलटवार

    यह भी पढ़ें: एनएच 74 में प्रदेश सरकार की नियत में खोट: प्रीतम सिंह