Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बोले, निर्धारित अवधि में पूरे हों सड़क निर्माण के कार्य

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 07:05 AM (IST)

    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण के सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूरे किए जाएं। उन्होंने निमार्ण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा निर्धारित अवधि में पूरे हों सड़क निर्माण के कार्य।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण के सभी कार्य निर्धारित अवधि में पूरे किए जाएं। उन्होंने निमार्ण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये चारधाम परियोजना, भारतमाला परियोजना, लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित कार्य और सीआरएफ व नाबार्ड योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक सभी टेंडर आमंत्रित कर लिए जाएं। कार्यों की प्रगति की समय-समय पर विभागीय समीक्षा की जाए। 10 करोड़ से अधिक के कार्यों का निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों से कराई जाए। विधायकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही की जाए, ताकि इन पर काम जल्द शुरू हो सके। उन्होंने कार्यों में पारदर्शिता के साथ और गति लाने के भी निर्देश दिए। 

    मुख्यमंत्री ने बैठक में देहरादून में रिस्पना पुल से आइएसबीटी तक के सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने, पौड़ी, भवाली जसपुर के बाइपास को समय से पूरा करने और देहरादून एवं हल्द्वानी रिंग रोड से संबंधित कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मसूरी में मल्टी लेवल पार्किंग का कार्य जल्द पूरा किया जाए। भारतमाला परियोजना के तहत कर्णप्रयाग-सिमली-ग्वालदम मोटर मार्ग एवं जोशीमठ-मलारी मार्ग की डीपीआर जल्द तैयार की जाए। यात्रा सीजन के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था की जाए।

    बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु, सचिव अमित नेगी और संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner