Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए मंजूर किए 17 करोड़ रुपये

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 06:45 AM (IST)

    मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए 17 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की। इसमें सड़कों के लिए 11.61 करोड़ और पेयजल योजनाओं के लिए 5.22 करोड़ की राशि शामिल है।बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में लोनिवि के तहत 12 सड़कों के निर्माण के लिए द्वितीय चरण में 11.50 करोड़ की स्वीकृति दी है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं के लिए 17 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं के लिए 17 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें सड़कों के लिए 11.61 करोड़ और पेयजल योजनाओं के लिए 5.22 करोड़ की राशि शामिल है। मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंहनगर जिले के अंतर्गत बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में लोनिवि के तहत 12 सड़कों के निर्माण के लिए द्वितीय चरण में 11.50 करोड़ की स्वीकृति दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून जिले में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अनारवाला से मालसी तक मोटर मार्ग से अतिक्रमण हटाने के बाद उपलब्ध भूमि पर सुधारीकरण कार्य के लिए 10.91 लाख रुपये की संस्तुति की गई। इसके अलावा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय महाविद्यालय को मालदेवता मुख्य मार्ग से जोड़ने के मद्देनजर 0.225 किमी सड़क निर्माण के लिए 23.22 लाख की स्वीकृति भी दी गई है।

    पेयजल योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री ने देहरादून में पित्थूवाला क्षेत्र के अंतर्गत मिट्ठी बेरी प्रेमनगर में नलकूप निर्माण को 92 लाख रुपये मंजूर किए हैं। साथ ही रायपुर विधानसभा क्षेत्र में तरला आमवाला फेज-एक कृष्णा एन्क्लेव व तरला आमवाला टीचर्स कालोनी में पेयजल योजना के लिए 3.87 करोड़ की योजना को संस्तुति दी गई है। योजना से 479 घरों को पेयजल कनेक्शन दिए जाने का प्रस्ताव है। वहीं, सीवेज के तहत देहरादून के कारगी क्षेत्र में अवंतिका विहार में 15 घरों को सीवर लाइन से जोडऩे के लिए 15.81 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

    पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण को 27.50 लाख

    मुख्यमंत्री ने चमोली जिले में रिवर बैंक फिल्ट्रेशन (ग्रामीण) के आधार पर मैठाणा पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण के लिए 27.50 लाख रुपये की मंजूरी दी है। पूर्व में इस योजना के लिए 58.75 लाख रुपये की राशि अवमुक्त की जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें-उत्‍तराखंड में मुख्यमंत्री की 298 घोषणाओं में से 187 हुईं पूरी

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें