Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय के खिलाफ एक और मामले में चार्जशीट दाखिल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 08 Jun 2019 11:20 AM (IST)

    भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्र की मुश्किल और बढ़ गई। उनके खिलाफ एक और आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया।

    निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय के खिलाफ एक और मामले में चार्जशीट दाखिल

    देहरादून, जेएनएन। भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्र की मुश्किल और बढ़ गई हैं। डोईवाला पुलिस ने विश्वविद्यालय में हुए 65 लाख रुपये के फर्नीचर और चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद में किए गए घोटाले में आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकरण में मृत्युंजय समेत तीन के खिलाफ जून 2018 में अभियोग पंजीकृत हुआ था, लेकिन विवेचना के दौरान दो आरोपित सरकारी गवाह बन गए। ऐसे में केवल मृत्युंजय के ही खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया गया है। 

    बता दें कि वर्ष 2016 में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय को मान्यता देने के लिए केंद्रीय भारतीय औषधि परिषद (सीसीआइएम) की टीम आने वाली थी। उस समय मृत्युंजय मिश्र कुलसचिव के पद के पर तैनात था। 

    उसने इंद्रप्रस्थ नत्थनपुर नेहरू कॉलोनी स्थित ऋषभ इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर सुधीर पांडेय से संपर्क किया और कहा कि टीम के निरीक्षण के मद्देनजर फर्नीचर और चिकित्सकीय उपकरणों की आवश्यकता है। वह सामान की आपूर्ति कर दें। भुगतान बाद में तय प्रक्रिया पूरी करने के बाद कर दिया जाएगा। 18 मई 2016 से 21 जून 2016 के बीच सामान की आपूर्ति कर दी गई। 

    सीसीआइएम के निरीक्षण के बाद टेंडर निकाला गया, जब कि यह नियमविरुद्ध था। मामले में कोर्ट के आदेश डोईवाला कोतवाली में तीन जुलाई 2018 को आइपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, लेकिन विवेचना के बाद आरोप पत्र आइपीसी की धारा 406 में दाखिल किया गया है। 

    आंतरिक जांच समिति के सदस्यों को बनाया गवाह 

    पुलिस ने मृत्युंजय के खिलाफ कुल आठ लोगो को गवाह बनाया है। इसमें प्रकरण की जांच करने वाली आंतरिक जांच समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन दोनों स्टाफ को भी गवाह बनाया गया है, जिनके खिलाफ मृत्युंजय के साथ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। 

    भ्रष्टाचार में दाखिल हो चुकी है चार्जशीट 

    विजिलेंस ने अभी पिछले महीने मृत्युंजय के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था। आयुर्वेद विवि में करीब एक करोड़ रुपये के घपले का आरोप है। वहीं, आय से अधिक संपत्ति मामले की विजिलेंस में अभी जांच चल रही है। माना जा रहा है कि अगले महीने तक विजिलेंस इस मामले में भी चार्जशीट अदालत में दाखिल कर सकती है। 

    स्टिंग प्रकरण में भी है आरोपित 

    उत्तराखंड के वरिष्ठ नौकरशाहों और नेताओं के स्टिंग प्रकरण में भी मृत्युंजय मिश्रा पर राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस एक टीवी चैनल के मालिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में मृत्युंजय मिश्रा की भूमिका की पुलिस अभी जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में मृत्युंजय मिश्रा की करीबी नूतन और शिल्पा गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: कभी भी गिरफ्तार हो सकती है मृत्युंजय मिश्रा की पत्‍‌नी श्वेता

    यह भी पढ़ें: आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निलंबित कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा के खिलाफ दूसरी चार्जशीट तैयार

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप