Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath opening date 2022: चारधाम में बदली रहेगी प्रबंधन व्यवस्था, जानिए कब खुलेंगे बदरीनाथ और केदारनाथ के कपाट

    Kedarnath opening date 2022 उत्‍तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा बदले हुए स्‍वरूप में नजर आएगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग होने के बाद से बदरी-केदार मंदिर समिति और गंगोत्री यमुनोत्री धामों की समितियां धामों की व्‍यवस्‍था देख रही हैं।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 02 Mar 2022 09:53 AM (IST)
    Hero Image
    Kedarnath Mandir: उत्‍तराखंड में इस बार चारधाम में प्रबंधन व्यवस्था बदली रहेगी।

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून: उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग होने के बाद इस बार चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में मंदिरों की प्रबंधन व्यवस्था बदले स्वरूप में रहेगी। बदरीनाथ व केदारनाथ की व्यवस्था का जिम्मा बदरी-केदार मंदिर समिति और गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की व्यवस्था उनकी अपनी-अपनी मंदिर समितियां संभाल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम समेत कुल 51 मंदिरों को देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम के तहत गठित देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के दायरे में लाया गया था। बोर्ड का चारधाम के तीर्थ पुरोहित लगातार विरोध करते आ रहे थे। इस पर सरकार ने पिछले वर्ष देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम को वापस लेते हुए बोर्ड को भंग करने का निर्णय लिया। 17 दिसंबर अधिनियम व बोर्ड को निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही इस साल की शुरुआत में बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिरों की व्यवस्था के लिए पूर्व की भांति बदरी-केदार मंदिर समिति गठित कर दी गई। इस बार से वही दोनों मंदिरों की व्यवस्थाएं देखेगी। इसी तरह गंगोत्री व यमुनोत्री मंदिरों की व्यवस्था के लिए उनकी अपनी-अपनी समितियों को बहाल कर दिया गया।

    छह मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट

    उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को सुबह 6.25 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कपाट खोलने की तिथि एवं मुहूर्त तय किए गए। इसी के साथ चारों धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई हैं। यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर तीन मई को, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खोले जाएंगे। गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खोलने के मुहूर्त बाद में तय होंगे।

    आठ मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

    इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को सुबह 6:15 बजे ग्रीष्मकाल के लिए खोले जाएंगे। गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजमहल से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगी।

    यह भी पढ़ें:- केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, छह मई को सुबह छह बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे कपाट