Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra Heli Service के नाम पर ठगी करने वालों पर STF का शिकंजा, 51 वेबसाइट ब्लॉक

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:39 PM (IST)

    उत्तराखंड एसटीएफ ने चार धाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने एक महीने में 51 फर्जी वेबसाइटों और यूआरएल को ब्लॉक किया है। इसके साथ ही साइबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे 111 मोबाइल नंबर और 30 व्हाट्सएप नंबर भी ब्लॉक किए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है।

    Hero Image
    कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। चारधाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठगों के खिलाफ एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। इस साल एसटीएफ ने एक माह में 51 फर्जी वेबसाइटों व यूआरएल को ब्लॉक किया गया। इसके अलावा साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल होने वाले 111 मोबाइल नंबर व 30 व्हाट्सएप नंबर को ब्लॉक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि चारधाम यात्रा के शुभ अवसर पर देशभर से हजारों श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम दर्शन हेतु हेलीकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं।

    दुर्भाग्यवश, साइबर अपराधी इस धार्मिक आस्था का दुरुपयोग कर फर्जी वेबसाइटों, इंटरनेट मीडिया पेजों एवं विज्ञापनों के माध्यम से ठगी का प्रयास करते हैं। इस पर रोकथाम लगाने व कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

    उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 64 फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक कराया गया जबकि वर्ष 2024 में 18 फर्जी वेबसाइट, 45 फेसबुक पेज, 20 बैंक खातों को चिह्नित कर ब्लॉक किया गया। सीओ अंकुश मिश्रा के देखरेख में उनकी टीम इंस्पेक्टर देवेन्द्र नबियाल व एआई आशीष गुसाईं निरंतर मॉनिटरिंग एवं समन्वय कर रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में उत्तराखण्ड एसटीएफ के प्रयासों से गूगल ने केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ड्स पर नियंत्रण लागू किया, जिससे फर्जी विज्ञापन दिखना काफी हद तक बंद हुआ।

    अब इसी तरह का नीतिगत नियंत्रण मेटा प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर लागू करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है, ताकि फर्जी हेलीकॉप्टर बुकिंग वाले फेसबुक पेज और विज्ञापनों को भी रोका जा सके।