Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra के लिए अमेरिका में भी क्रेज, तीन हजार से ज्‍यादा लोगों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 12:20 PM (IST)

    Chardham Yatra 2025 चारधाम यात्रा 2025 के लिए विदेशी श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। अमेरिका नेपाल और मलेशिया के हजारों श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने 20 मार्च से ऑनलाइन आधार एवं पासपोर्ट आधारित पंजीकरण शुरू किया था। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई और हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

    Hero Image
    Chardham Yatra 2025: 30 अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के लिए श्रद्धालु बढ़-चढ़कर पंजीकरण करा रहे हैं। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा में शामिल होने के लिए भारत के साथ-साथ अन्य देशों के श्रद्धालु भी काफी उत्सुक हैं। अमेरिका के सर्वाधिक 3,200 से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया।

    दूसरे नंबर पर नेपाल के करीब 1800 श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकृत हुए और तीसरे नंबर पर मलेशिया के 1,400 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। गत वर्ष 49,556 विदेशी श्रद्धालु चारधाम पर आए थे।

    यह भी पढ़ें- बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए शुरू हुई Online Pooja Booking, पहले दिन दोनों धामों में 93 पूजा बुक

    20 मार्च से शुरू हुआ था ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन

    प्रदेश में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु बढ़-चढ़कर पंजीकरण करा रहे हैं। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने चारधाम यात्रा-2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन आधार एवं पासपोर्ट आधारित पंजीकरण शुरू किया था। जिससे कि श्रद्धालुओं को अपनी पंजीकृत तिथि पर दर्शन लाभ प्राप्त हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ धाम। जागरण आर्काइव

    अलग-अलग दिन खुलेंगे चारों धाम के कपाट

    गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे, जबकि दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा पूर्ण स्वरूप में शुरू हो जाएगी। आखिर में 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे।

    यह भी पढ़ें- अगले 24 घंटे उत्‍तराखंड के लिए खतरनाक! 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी, ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

    उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बिना पंजीकरण कराए चारधाम यात्रा में शामिल न हो।

    चारधाम यात्रा के लिए पांच मुख्य देशों के श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

    देश पंजीकरण संख्या
    अमेरिका 3266
    नेपाल 1805
    मलेशिया 1,463
    इंग्लैंड 1025
    आस्ट्रेलिया 607

    चारधाम के लिए हुए कुल पंजीकरण

    धाम, 10 अप्रैल, कुल पंजीकरण
    केदारनाथ, 17660, 537554
    बदरीनाथ, 14091, 472343
    गंगोत्री, 8120, 283167
    यमुनोत्री, 5800, 264945
    हेमकुंड साहिब, 1139, 22686

    comedy show banner