Chardham Yatra शुरू होने से पहले ही साइबर ठगों ने बिछाया जाल, इस तरह सावधान और सतर्क रहें
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। हेली यात्रा के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का जाल बिछाया जा रहा है। एसटीएफ ने ऐसी दो वेबसाइटों को बंद कर दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लोगों को आधिकारिक वेबसाइट से बुकिंग करने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यात्रा शुरू होने से पहले ही सावधान रहें।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही साइबर ठग सक्रिय हो चुके हैं। साइबर ठगों की ओर से हेली यात्रा के नाम पर ठगी करने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है। इसी तरह साइबर ठगी के प्रयास के दो मामले उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सामने आए हैं। एसटीएफ ने जहां दो वेबसाइटों को बंद कर दिया है, वहीं अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नए-नए तरीके अपना कर धोखाधड़ी करते हैं।
इसी तरह ठगों की ओर से हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है। वर्ष 2023 व 2024 में देखा गया कि कई साइबर ठगी की शिकायतें साइबर थाने पर प्राप्त हुई थी, जिसमें विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ चारधाम यात्रा हेलीकाप्टर बुकिंग सेवा के नाम पर ठगी की गई।
2023 से अब तक कुल 76 वेबसाइटों को किया ब्लॉक
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की ठगी का मुख्य कारण यह रहा कि लोगों को चार धाम यात्री की हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी नहीं थी। एसटीएफ ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर चारधाम से जुड़ी वर्ष 2023 से अब तक कुल 76 वेबसाइटों को ब्लाक कर सैकड़ों लोगो को ठगी से बचाया।
वर्ष 2024 में 12 व वर्ष 2023 में 64 फर्जी वेबसाइटों को बन्द कराया गया था। इस साल अब तक फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने के प्रयास के दो मामले सामने आए हैं। इनमें मुकदमा दर्ज कर वेबसाइट को बंद कर दिया गया है।
अधिकारिक वेबसाइट से करवाए बुकिंग
- एसएसपी ने कहा कि www-heliyatra-irctc-co-in के माध्यम से अपनी यात्रा के लिए हेली सेवा बुक करा सकते हैं।
- कोई भी भुगतान करने से पहले संबंधित भुगतान के माध्यम की जांच पड़ताल स्वंय कर लें।
- यदि फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाइल नंबर व लिंक की जानकारी मिलती है तो तत्काल इसकी जानकारी मोबाइल नंबर 9456591505 व 9412080875 पर कर सकते हैं।
- ऐसे किसी भी जानकारी को स्क्रीनशाट के साथ जानकारी साझा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।