Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra 2024: तीन सप्ताह में फिर टूटा रिकॉर्ड, Kedarnath Dham में तीर्थयात्रियों की संख्‍या के लिए आया बड़ा अपडेट

    Updated: Fri, 31 May 2024 08:02 AM (IST)

    Chardham Yatra 2024 अभी चारधाम यात्रा को शुरू हुए तीन सप्ताह का समय ही बीता है और धामों में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बड़ा उछाल आया है। यात्रा इस वर्ष 10 मई को गंगोत्री युमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ आरंभ हो गई थी। 12 मई को बदरीनाथ धाम तथा 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट भी खुल गए हैं।

    Hero Image
    Chardham Yatra 2024: तीन सप्ताह में 14 लाख तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा इस वर्ष नित नए कीर्तिमान बन रहे हैं। अभी चारधाम यात्रा को शुरू हुए तीन सप्ताह का समय ही बीता है और धामों में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 14 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। इस वर्ष सबसे अधिक 5.70 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड हिमालय की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 10 मई को गंगोत्री, युमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ आरंभ हो गई थी। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम तथा 25 मई को पांचवें धाम के रूप में पाहचान रखने वाले हेमकुंड साहिब के कपाट भी खुल गए हैं।

    ऋषिकेश तथा हरिद्वार में 31 मई तक आफलाइन पंजीकरण बंद

    शुरुआत से ही धामों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। जिससे धामों तथा यात्रा मार्गों पर यात्रा व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई। यात्रा को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को ऋषिकेश तथा हरिद्वार में 15 से 31 मई तक आफलाइन पंजीकरण तक बंद करने पड़े। हालांकि अब चारधाम यात्रा कुछ हद तक नियंत्रित हुई है।

    मगर, आफलाइन पंजीकरण न खुलने के कारण तीर्थयात्री और परिवहन व्यवसायी नाराज हैं। उधर, धामों में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। यात्रा आरंभ होने से अब तक तीन सप्ताह का समय ही बीता है। जबकि धामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या विगत वर्षों की तुलना में नए कीर्तिमान बना चुकी है।

    कुल 14 लाख तीन हजार 376 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके

    21 दिनों की यात्रा में चारधाम तथा हेमकुंड साहिब में अब तक कुल 14 लाख तीन हजार 376 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। खास बात यह है कि सबसे अधिक संख्या में श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्री पहुंचे हैं।

    श्री केदारनाथ धाम में अब तक पाच लाख 70 हजार 465 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। वहीं श्री बदरीनाथ धाम में यह संख्या तीन लाख 20 हजार 743 पहुंच गई है। जबकि श्री यमुनोत्री धाम में दो लाख 50 हजार 826, श्री गंगोत्री धाम में दो लाख 45 हजार 624 तथा श्री हेमुकंड साहिब में अब तक 15718 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे हैं।

    • धाम, श्रद्धालुओं की संख्या
    • यमुनोत्री, 250826
    • गगोत्री, 245624
    • केदारनाथ, 570465
    • बदरीनाथ, 320743
    • हेमकुंड साहिब, 15718
    • कुल संख्या, 1403376