Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chardham Yatra 2023: मौसम अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ पंजीकरण पर रोक बढ़ी, अन्‍य धामों को लेकर आई बड़ी अपडेट

    By Harish chandra tiwariEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Mon, 08 May 2023 01:54 PM (IST)

    Chardham Yatra 2023 उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर रोक की अवधि बढ़ा दी गई है। ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में बदरीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के ही पंजीकरण किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Chardham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Chardham Yatra 2023: चारधामों में हो रही बर्फबारी और मौसम अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर रोक की अवधि बढ़ा दी गई है। यह रोक आगामी 15 मई तक बढ़ा दी गई है। ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के ही पंजीकरण किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम में पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी

    उच्च हिमालय क्षेत्र सहित चारधाम में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है। चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से पहले 30 अप्रैल तक केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यह रोक तीन मई और उसके बाद आठ मई तक बढ़ा दी गई थी।

    ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर 15 मई तक रोक

    इन दिनों पर्वतीय क्षेत्र में मौसम अनुकूल नहीं है। जिसको देखते हुए केदारनाथ धाम के पंजीकरण पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया गया है। पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक वाइके गंगवार ने बताया कि केदारनाथ धाम के ऑनलाइन और भौतिक पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगाई गई है।