Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों की सीमा पर नहीं होगी कोरोना जांच, सरकार ने दूर की भ्रम की स्थिति

    Chardham Yatra 2022 उत्तराखंड में बाहर से आने वाले पर्यटकों यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर सरकार ने भ्रम की स्थिति दूर कर दी है। मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने बताया कि उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों की सीमा पर कोरोना जांच नहीं होगी।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2022 10:03 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तराखंड में बाहर से आने वाले पर्यटकों की कोविड जांच को लेकर सरकार ने भ्रम की स्थिति दूर कर दी।

    राज्‍य ब्‍यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं

    बैठक में मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए निर्देश दिए कि अग्रिम आदेशों तक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को राज्य की सीमा पर होने वाली असुविधा एवं भीड़ से बचाव करने के दृष्टिगत कोविड-19 टेस्टिंग वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य किसी भी प्रकार की चेकिंग की अनिवार्यता नहीं है।

    चारधाम यात्रा पर बाहर से आने वालों को पंजीकरण अनिवार्य

    मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने कहा कि उत्तराखंड में बाहर से आने वाले सभी यात्री एवं श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पहले की भांति पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने शासन और प्रशासन के स्तर पर इसका निरंतर अनुश्रवण करने के निर्देश दिए।

    चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्ष भी की

    मुख्य सचिव ने आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्ष भी की। बैठक में सचिव स्वास्थ्य, सचिव पर्यटन, सचिव धर्मस्व, सचिव परिवहन, पुलिस महानिदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति एवं अन्य अधिकारियों सहित यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर एवं सचिव, स्वास्थ्य राधिका झा द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया।

    उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की संख्या सौ के पार

    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने अब रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 21 नए मामले मिले हैं। जबकि सात मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण 0.70 प्रतिशत रही। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या भी फिर बढ़कर सौ के पार पहुंच गई है। फिलवक्त कोरोना के 103 सक्रिय मामले हैं।

    देहरादून में सबसे अधिक 67,हरिद्वार में 14 व नैनीताल में 11 सक्रिय मामले हैं। चमोली में तीन, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में दो-दो और अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व पौड़ी गढ़वाल में एक-एक सक्रिय मामला है। पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व टिहरी गढ़वाल में कोई सक्रिय मामला नहीं है।