Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Bus Accident : यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; 26 की मौत कई घायल, प्रधानमंत्री ने किया दो लाख मुआवजे का एलान

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2022 06:26 AM (IST)

    Uttarakhand Bus Accident यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। बस में मध्‍य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे।

    Hero Image
    Uttarakhand Bus Accident : डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है दुर्घटना

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : Uttarakhand Bus Accident : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई। बस में मध्‍य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले डामटा के पास यह हादसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 26 तीर्थ यात्रियों के शवों को निकाला

    अब तक 24 तीर्थ यात्रियों के शवों को निकाला गया है। 4 घायलों को हायर सेंटर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून रैफर किया गया। अन्‍य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। दुर्घटना की प्रारंभिक वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त बस का बिना रुके यह तीसरा ट्रिप था।

    प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलान

    परिवहन विभाग ने भी किया मुआवजे का एलान

    वहीं उत्‍तराखंड परिवहन विभाग ने दुर्घटना में मृतकों को एक-एक लाख रुपये और गंभीर घायलों को 40 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

    राष्‍ट्रपति ने जताया शोक

    मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने हादसे पर दुख जताया। साथ ही अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दुर्घटना का जायजा लेने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं। वह दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश भी दिये हैं। बताया गया है कि एसडीएम, तहसीलदार बडकोट, एसडीआरएफ, पुलिस और एंबुलेंस तैनात की गई है। रेस्क्यू कार्य गतिमान है।

    अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की बात

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तरकाशी में खाई में गिरे 28 तीर्थयात्रियों को लेकर बस के संबंध में बात की है। उन्‍होंने ट्वीट किया है कि स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम जल्द पहुंचेगी।

    पीएम मोदी ने किया ट्विट

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022

    एनडीआरएफ को भी रवाना करने के निर्देश

    मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10:00 बजे चली थी। घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने डाक्टरों एवं एम्बुलेंस को घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए।

    साथ ही सीएमओ को पीएचसी डामटा एवं सीएचसी नौगांव में घायलों के उपचार करने हेतु पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

    वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में 28 लोग मध्य प्रदेश के सवार थे। इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है। आज रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था। शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी।

    - अरविंद कुमार पांडे, एआरटीओ, प्रशासन, ऋषिकेश

    घायलों की सूची

    • हकीराजा, पत्नी उदय सिंह राजा निवासी चखला थाना सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश
    • उदय सिंह राजा निवासी चखला थाना सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश
    • राजकुमारी पत्नी मस्तराम राजपूत निवासी सिमरिया जिला पन्ना मध्य प्रदेश
    • हीरा सिंह निवासी पिथौरागढ़ चालक

    मृतकों की सूची

    राजकुमार (38), मेनका प्रसाद (56) सरोज (54), बदरी प्रसाद (63), करन सिंह (62), चनारकली (61), मोतीलाल (62), बलदेव (77), कुसुमबाई (77), अनिल कुमारी (50), कृष्ण बिहारी (69), प्रभा (63), शकुंतला (60), पर्वती (62), सीलाबाई (61), विश्वकांत (39), चंद्रकला (57), राजभाई (59), धनीराम (72), कामबाई (57),वृंद्रावन (61), कमला (59), रामसखी (63), गीताबाई (55), कंछेद लाल (62),सभी पन्ना मध्य प्रदेश के निवासी। परिचालक बिक्रम बोरा निवासी अल्मोड़ा। 

    IN PICS : यमुनोत्री हाईवे पर मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, मच गई चीख-पुकार, चारों और बिखरे शव देख सिहर उठे लोग

    Koo App

    उत्तराखंड में जब इतना बड़ा हादसा हुआ है, तो मुझे नींद आ ही नहीं सकती। मैं तुरंत देहरादून के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरे साथ मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह , डीजीपी, गृह सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों का दल भी जा रहा है। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं।

    View attached media content

    - Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj) 5 June 2022

    Koo App

    #UKPoliceUpdate पन्ना, मध्यप्रदेश से 29 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास खाई में गिर गई है। 15 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि 07 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की सम्भावना है। #chardham #chardhamyatra2022 @pushkarsinghdhami @chouhanshivraj @CMMadhyaPradesh

    View attached media content

    - Shri Badarinath Kedarnath Temple Committee (@bktc) 5 June 2022

    Koo App

    उत्तराखंड के उत्तराकाशी में मध्यप्रदेश के 28 तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है । शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएँ । ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ ।

    - Nakul Kamal Nath (@nakulknath) 5 June 2022