Chardham Yatra 2022: बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री में हृदयाघात से छह यात्रियों की हुई मौत, अब तक हो चुकी 69 श्रद्धालुओं की मौत

आज सोमवार को चारधाम में हृदयाघात से छह व्यक्तियों की मौत हो गई। इसमें यमुनोत्री में तीन केदारनाथ में दो जबकि बदरीनाथ में एक व्यक्ति ने तोड़ा दम है। चारों धाम में हृदयाघात से मरने वालों की संख्या 69 पहुंच गई है।