Chardham Yatra 2022: बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री में हृदयाघात से छह यात्रियों की हुई मौत, अब तक हो चुकी 69 श्रद्धालुओं की मौत
आज सोमवार को चारधाम में हृदयाघात से छह व्यक्तियों की मौत हो गई। इसमें यमुनोत्री में तीन केदारनाथ में दो जबकि बदरीनाथ में एक व्यक्ति ने तोड़ा दम है। चारों धाम में हृदयाघात से मरने वालों की संख्या 69 पहुंच गई है।
संवाद सहयोगी, यमुनोत्री: चारधाम में हृदयाघात से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को यमुनोत्री में तीन, केदारनाथ धाम में दो और बदरीनाथ धाम में एक व्यक्ति हृदयाघात से मौत हुई। इसी के साथ चारों धाम में यह संख्या 69 पहुंच गई है।
यमुनोत्री धाम में तीन यात्रियों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के तराना (उज्जैन) निवासी गोकुल प्रसाद (70 वर्ष) की मौत जानकीचट्टी में हुई। जबकि, हरिद्वार निवासी सर्वेश शर्मा (50) ने सीएचसी बड़कोट में दम तोड़ा। वाहन चालक सर्वेश एक यात्री दल को चारधाम यात्रा पर लेकर आए थे। दोनों की मौत का कारण हृदयाघात बताया गया।
यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर सोमवार की शाम को एक तीर्थयात्री की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम के दर्शन कर का वापस लौट रहा था। भैरव मंदिर के निकट यात्री के सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया।
स्वजन जब तक उसे चिकित्सकों के पास ले जाते तब तक उसने दम तोड़ दिया। यात्री की पहचान दिलीप (63 वर्ष) पुत्र किशन चंद सेठ निवासी बी-12 अल्का दादा भाई रोड बिले पारले मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
केदारनाथ में दो व्यक्तियों ने तोड़ा दम
केदारनाथ में दो व्यक्तियों ने हृदयाघात से दम तोड़ा। इनमें अकोला (महाराष्ट्र) निवासी बावन राव सखाराम साउले (70 वर्ष) के अलावा एक अन्य व्यक्ति शामिल है। उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
बदरीनाथ में एक व्यक्ति की हुई मौत
इसके अलावा परिवार के साथ बदरीनाथ दर्शनों को आए कोलकाता निवासी आशीष दास गुप्ता को भी सीने में तेज दर्द की शिकायत पर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालु
- धाम-----------23 मई को------कुल मृतक
- यमुनोत्री-------------03-------------19
- गंगोत्री---------------00--------------04
- केदारनाथ-----------02--------------29
- बदरीनाथ------------01--------------12
- ऋषिकेश------------00---------------05
- कुल ----------------06---------------69
गोपेश्वर: नन्हे बच्चे के लिए फरिश्ता बना पीआरडी जवान
बदरीनाथ धाम में दर्शनों के दौरान नन्हे श्रद्धालु की तबीयत खराब होने से वह अचानक बेहोश हो गया, जिसे पीआरडी जवान की ओर से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा से अपने माता-पिता के साथ बदरीनाथ धाम में दर्शनों के लिए आए 10 वर्षीय अनिमेष बदरीनाथ मंदिर परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ने से बेहोश होकर गिर गया।
वहीं पास में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान बलवंत राणा ने तत्काल बच्चे को गोद में उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने बच्चे का उपचार कर उसे होश में लाया गया। सामान्य होने पर उससे माता-पिता के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि मंदिर दर्शन के दौरान उसका हाथ अपने माता-पिता से छूट गया था। पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को खोजकर उन्हें बच्चे के पास पहुंचाया। बच्चे के माता-पिता ने पीआरडी जवान एवं चमोली पुलिस को धन्यवाद दिया।