Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के द्वितीय चरण यात्रा के लिए बीकेटीसी ने कसी कमर, CM धामी संग हुई चर्चा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:20 AM (IST)

    श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने चारधाम यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से मिलकर यात्रा संबंधी चर्चा की जिसमें कर्मचारियों के सेटलमेंट और धामों में सुविधा विस्तार जैसे विषय शामिल थे। उन्होंने बताया कि आपदाओं से यात्रा प्रभावित हुई पर अब तीर्थयात्री बढ़ रहे हैं।

    Hero Image
    श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सूवि

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने चारधाम यात्रा के द्वितीय चरण को लेकर तैयारी तेज कर दी है। समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर यात्रा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेटलमेंट, त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने एवं सभी धाम में सुविधाओं के विस्तार जैसे मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से जुड़े मामले में शासन को प्रक्रिया शीघ्र आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

    बीकेटीसी अध्यक्ष ने मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि इस वर्ष मई-जून में रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने धामों के दर्शन किए, लेकिन बरसात के दौरान आई आपदाओं से यात्रा प्रभावित रही। उन्होंने आपदा राहत कार्यों और यात्रा मार्गों को सुचारू कराने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया।

    उन्होंने बताया कि बीते छह सितंबर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में यात्रा लगातार जारी है। तीन दिनों में बदरीनाथ में 8421 और केदारनाथ में 17770 तीर्थयात्री पहुंचे। श्राद्ध पक्ष को देखते हुए आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है।

    अब तक श्री बदरीनाथ धाम में 12,99,880 एवं श्री केदारनाथ धाम में 14,93,170 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। कुल मिलाकर कपाट खुलने से लेकर अब तक दोनों धामों में 27,93,050 यात्रियों ने दर्शन किए हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शहरों ने वायु गुणवत्ता रैंकिंग में किया सुधार, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण ने लगाई छलांग

    प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप श्री त्रियुगीनारायण धाम होगा विकसित

    बीकेटीसी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप श्री त्रियुगीनारायण धाम को विकसित करने की बात दोहराई। साथ ही सीमा माता मंदिर (जोशीमठ) के जीर्णोद्धार, बीकेटीसी के लिए देहरादून में कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने और आपदा की स्थिति में पूजा सामग्री की आपूर्ति के लिए हेलीकाप्टर सुविधा की मांग भी रखी।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक विचार और शासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।