Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली पर घर जाने के लिए दून रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, मची भगदड़; बाल-बाल बचे पांच यात्री

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 30 Oct 2024 12:51 PM (IST)

    Doon Railway Station Stampede दिवाली पर घर जाने के लिए दून रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ी। राप्ती गंगा एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर पहुं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Doon Railway Station Stampede: दीपावली पर घर जाने के लिए मंगलवार को उमड़ी हजारों की भीड़. Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून । Doon Railway Station Stampede: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर मंगलवार दोपहर करीब 2.15 बजे उस वक्त भगदड़ मच गई जब राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन यहां पहुंची। गनीमत रही कि इस दौरान पांच यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। यह पांच यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गए और ट्रेन के साथ घिसटते चले गए। गनीमत रही कि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में वहां मौजूद अन्य यात्रियों और जीआरपी के जवानों ने फंसे हुए लोगों को थामे रखा और किसी तरह उनकी जान बचाई। दीपावली पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें- 16 दिन बाद मिला Rishikesh से किडनैप छात्र का शव, हत्यारा गिरफ्तार; गे चैटिंग एप से जुड़ा मामला

    इस बीच ट्रेन पर सवार होने की जल्दबाजी में यात्रियों में ऐसी भाग-दौड़ शुरू हुई कि लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और चीख-पुकार मचने लगी। कुछ यात्री किसी प्रकार ट्रेन की चपेट में आने से तो बच गए, लेकिन भारी भीड़ में प्लेटफार्म पर गिरने से कई को गंभीर चोट लगी।

    नियंत्रण के बाहर हो गई स्थिति

    प्लेटफार्म पर भीड़ ज्यादा देख कुछ यात्री रेलवे ट्रैक को पार कर पटरी की दूसरी साइड चले गए। वहां पहले से ही ट्रेन मौजूद थी। जीआरपी के जवानों ने पटरी में मौजूद यात्रियों को वापस प्लेटफार्म नंबर चार की ओर खदेड़ा। मगर राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंचते ही स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई।

    बताया जाता है कि ट्रेन की सामान्य श्रेणी की बोगी जैसे ही पास आई यात्री एक-दूसरे को पीछे छोड़ ट्रेन पर सवार होने के लिए दौड़ पड़े। जल्दबाजी में यात्री जान दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटे। जीआरपी के जवान पहले तो डंडा फटकारते दिखे, लेकिन जब यात्री धक्कामुक्की के बीच प्लेटफार्म पर गिरने लगे तो जवान उन्हें बचाने के लिए मदद करने में जुट गए।

    ट्रेन पर सवार होने की तेजी में बेकाबू हुई भीड़

    राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट पाने के लिए दोपहर एक बजे से ही प्लेटफार्म नंबर चार पर यात्रियों का सैलाब नजर आया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म के किनारे जमा हो गई।

    जीआरपी के जवानों ने उन्हें किनारे हटाने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन ट्रेन पर सवार होने की तेजी में यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो गई। जीआरपी के जवानों लाठियां फटकार कर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की पर वे नाकाम रहे।

    हालात पर काबू पाने को जीआरपी को फटकारनी पड़ी लाठियां

    आलम यह रहा कि ट्रेन में सवार होकर देहरादून पहुंचे यात्री करीब एक घंटे तक ट्रेन से बाहर नहीं निकल पाए। ट्रेन के भीतर बैठे लोगों की सांस फूलने लगी। ऐसे यात्रियों के नीचे उतरने से पहले ही अंदर घुसने की कोशिश कर रहे लोगों को ट्रेन में मौजूद रेल कर्मियों ने बाहर खदेड़ने की कोशिश की।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम से मंगेतर और उसके दोस्‍तों संग ऋषिकेश घूमने आई थी युवती, एक की हुई नीयत खराब; अकेला पाकर की गंदी हरकत

    जीआरपी ने सख्ती दिखाते हुए लाठियां भी फटकारी, लेकिन लोग न तो खुद ट्रेन में चढ़ पाए और न ही भीतर बैठे यात्रियों को बाहर आने दिया। किसी तरह जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मशक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकाला। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पल भर में सामान्य श्रेणी के दोनों कोच खचाखच भर गए। प्लेटफार्म के किनारे कई यात्रियों और बच्चों के जूते चप्पल पड़े नजर आए।

    ट्रेन के पहुंचते ही प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई। कुछ यात्री ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बचे। कुछ यात्री ट्रेन के बीच में फंस गए। उन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। धक्कामुक्की और भगदड़ में लोगों को चोटे भी आई हैं। - अंकित कुमार यादव, यात्री

    मैं परिवार के साथ गोरखपुर जा रही थी। हम लोग दो घंटे पहले से स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन पहुंची तो यात्रियों में भगदड़ मच गई। हम परिवार के साथ सुरक्षित स्थान पर चले गए। सामान्य से स्लीपर में टिकट चेंज कराया है।- पूजा देवी, यात्री

    मैं देहरादून में नौकरी करता हूं। दीपावली में अपने घर बरेली जाने के लिए स्टेशन आए थे। प्लेटफार्म पर भारी भीड़ और धक्कामुक्की के कारण ट्रेन नहीं पकड़ पाए। अब बस या टैक्सी से घर को जाना होगा। - अरविंद कुमार, यात्री

    भारी भीड़ होने के कारण बरेली जाने के लिए ट्रेन में सीट नहीं मिल पाई। दीपावली को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेने चलानी चाहिए थी। रिजर्व सीटें काफी पहले भर चुकी हैं। सामान्य में टिकट कराया था, लेकिन अब बस से जाना होगा। - सूरज पाल, यात्री