Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां खाने की तलाश में भालू पहुंच गया आटा चक्की, दुकान मालिक निकला चुपचाप बाहर; फिर किया कुछ ऐसा

    विकासखंड के चौंडी गांव में भोजन की तलाश में भटक रहा भालू आटा चक्की के अंदर पहुंच गया। ये देख दुकान मालिक हैरान रह गया और उसने भालू को देखा तो किसी तरह से अपने आप को सुरक्षित बाहर निकाल कर दुकान का दरवाजा बंद कर दिया।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 23 Jan 2022 01:22 PM (IST)
    Hero Image
    यहां खाने की तलाश में भालू पहुंच गया आटा चक्की, दुकान मालिक निकला चुपचाप बाहर। जागरण

    संवाद सहयोगी, पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के चौंडी गांव में भोजन की तलाश में भटक रहा भालू आटा चक्की के अंदर पहुंच गया। ये देख दुकान मालिक हैरान रह गया और उसने भालू को देखा तो किसी तरह से अपने आप को सुरक्षित बाहर निकाल कर दुकान का दरवाजा बंद कर दिया। वन विभाग ने जाल में फंसाकर भालू को जंगल में छोड़ा ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकासखंड पोखरी के ग्राम ग्राम पंचायत चौंडी में जगमोहन सिंह बुटोला की आटा चक्की में खुले दरवाजे से भालू अंदर पहुंचा। आटा चक्की मालिक जगमोहन बुटोला ने बताया कि तत्काल चक्की के दरवाजे को बंद कर भालू को अंदर ही बंद कर दिया तथा इसकी सूचना वन विभाग को दी।

    केदारनाथ वन प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने बताया कि सूचना के बाद वन दारोगा आनंद रावत के नेतृत्व में वन कर्मी जाल लेकर चौंडी गांव जाकर भालू के बच्चे को जाल में फंसाने की कोशिश की दो बार हवाई फायर करने के बाद उन्हें भालू को पकड़ने में सफलता मिली। भालू लगभग आठ माह का है।

    अक्सर आबादी में पहुंच जाते हैं भालू

    उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के साथ ही मैदानी जिलों में वन्यजीवों का आबादी में पहुंच जाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जब वन्यजीव गुलदार, हाथी, भालू ने आबादी में पहुंचकर लोगों को भयभीत कर दिया। इसके साथ ही कई मामलों में तो वन्यजीव हमलों में मौत भी हुई। गुलदार तो अक्सर घरों तक पहुंच जाता है। या फिर घात लगाकर बैठा रहता है कि कब किसे अपना शिकार बनाया जाए।

    पौड़ी में हाथी के हमले में शख्स की मौत

    पौड़ी गढ़वाल जिले की बात करें तो यहां भी हाथी का आतंक देखने को मिल रहा है। हाथी ने लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज में एक शख्स पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग अपनी गाय के लिए चारा लेने को जंगल में गया हुआ था।

    यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज में हाथी ने किया एक व्यक्ति पर हमला, उतारा मौत के घाट