Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chamoli Cloudburst: सभी स्‍कूल बंद, राहत व बचाव कार्य में जुटे डीएम; मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:08 PM (IST)

    चमोली जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में सक्रिय है। भारी बारिश के कारण थराली देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। सेना एनडीआरएफ एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर तैनात है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

    Hero Image
    सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। जागरण

    जासं, देहरादून। उत्‍तराखंड के चमोली जिले के थराली में जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत बचाव का कार्य कर रही हैं तथा हरमनी के पास मार्ग सुचारु कर दिया गया है।

    भारी बारिश को देखते हुए आज थराली, देवाल व नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

    मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि थराली आपदा में राहत हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गयी है। जिसका विवरण निम्न प्रकार है।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में वर्तमान में

    • 4 चिकित्सा अधिकारी
    • 6 स्टाफ नर्स
    • 1 फार्मासिस्ट
    • 1 ड्राइवर मय एम्बुलेंस, जीवन रक्षक औषधी सहित अलर्ट पर
    • अतिरिक्त 2-108 एम्बुलेंस एवं 2 विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी की टीम एसडीएच कर्णप्रयाग से तैनाती

    अतिरिक्त 1 चिकित्साधिकारी पीएचसी देवाल से तैनाती की गई है