Chaitra Navratri 2024 पर व्रत के बाद कर रहे हैं कुट्टू के आटे का सेवन तो पहले पढ़ लें ये खबर, आपके बहुत काम आएगी
Chaitra Navratri 2024 जागरूकता की कमी के कारण कई बार ग्राहक खराब कुट्टू का आटा लाकर इस्तेमाल कर लेते हैं। जिसके चलते वह बीमार पड़ जाते हैं। इसी को ध् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून: Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में लोग अक्सर कुट्टू के आटे का सेवन करते हैं। यह आटा पोषक तत्वों से भरपूर होता है। लेकिन, गेहूं के आटे की तुलना में कुट्टू के आटे की सेल्फ लाइफ कम होती है। ऐसे में यह नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। जिसे देखते हुए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने एडवाइजरी जारी की है।
ग्राहक कुट्टू का आटा खरीदते समय कुछ बिंदुओं का ध्यान रखें
-
खुले आटे को जांच-परखकर ही खरीदें। -
कुट्टू के खुले आटे की अवधि एक माह होती है। -
लिहाजा, इससे अधिक पुराना आटा सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। -
का पैक़्ड आटा खरीदने से पूर्व भी लेबल पर अंकित विवरणों को पढ़ लें। -
खराब, फंगस व कीड़ा युक्त और हरा व ग्रे रंग का कुट्टू का आटा न खरीदें। -
कुट्टू के आटे से निर्मित व्यंजनों का कम मात्रा में ही सेवन करें। -
रिटेल एवं थोक विक्रेताओं से भी अपील है कि कुट्टू का सही आटा ही बेचें। -
खराब आटा बेचने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह के आटे से करें परहेज
-
जिस आटे मे गांठ दिखे, उसे न खरीदें। -
गांठ वाले आटे में फंगस होने की प्रबल आशंका रहती है। -
यदि आटे में नमी दिखे और वह भुरभुरा न हो तो उसे भी न खरीदें। -
यह भी देखा जाए कि आटे में कीड़े तो नहीं हैं, क्योंकि कीड़ों के अंडे पकाने के बाद भी बने रहते हैं। -
कुट्टू के आटे का रंग गहरा भूरा होता है, पर यदि मिलावट की है तो रंग में बदलाव दिखेगा। -
कुट्टू का आटा अगर ग्रे या हल्के हरे रंग का नजर आए तो समझ जाएं कि मिलावट है।
ऐसे करें मिलावट की जांच
अत्यधिक सेवन भी नुकसानदायक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।