Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: केंद्र ने तैयारियों के संबंध में उत्तराखंड से लिया फीडबैक

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Mar 2020 08:34 AM (IST)

    केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के संबंध में चल रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

    Coronavirus: केंद्र ने तैयारियों के संबंध में उत्तराखंड से लिया फीडबैक

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। केंद्र सरकार ने देश भर के राज्यों में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों के संबंध में बैठक की। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेश में की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के संबंध में चल रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर जिले में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। चिकित्सकों की तैनाती की गई है और पीडि़त व्यक्तियों को ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। 

    बैठक में बताया गया कि उत्तराखंड से 12 लोगों के सैंपल भेजे गए थे। इनमें से 10 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। शेष दो सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बैठक में प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय और अमिता उप्रेती सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

    पूर्णागिरी मेले में तैनात रहेंगे 18 डॉक्टर

    शासन ने कुमाऊं मंडल के पूर्णागिरी मेले में कोरोना वायरस के मद्देनजर 18 चिकित्सकों की तैनाती का निर्णय लिया है। मेले में भीड़ को देखते हुए शासन ने यह कदम उठाया है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। 

    कोरोना वायरस से निपटने को तैयारी पूरी

    कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मसूरी के संयुक्त सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया है। इसमें उपचार के लिए सभी प्रकार की दवाओं का इंतजाम भी कर लिया गया है।

    अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए समय रहते विभाग द्वारा अग्रिम तैयारियां कर ली गई हैं। संयुक्त सिविल चिकित्सालय में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया हैं और दवाओं का भी इंतजाम कर लिया गया है। जिससे समय पर कोरोना के प्रभावितों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा सके। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: यदि स्वस्थ हो तो मास्क की नहीं है जरूरत Dehradun News

    उन्होंने बताया कि मसूरी में कोरोना वायरस फैलने की संभावनाएं इसलिए भी हैं, क्योंकि यहां पर देश-दुनिया से लाखों पर्यटक आते हैं और यहां के आवासीय स्कूलों में दुनिया के लगभग 38 देशों के सैकड़ों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली हैं।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्‍तराखंड में कोरोना वायरस से निपटने को सरकार की पूरी तैयारी