कैफी आजमी के जन्मदिन पर जावेद अख्तर की शायरी में ढली दून की शाम
मशहूर उर्दू शायर स्वर्गीय कैफी आजमी को उनके जन्मदिन पर याद किया गया। हर किसी की जुबां पर बस उन्हीं के अफसाने छाये रहे।
देहरादून, जेएनएन। कविताओं और शायरी की प्रस्तुतियों के बीच मशहूर उर्दू शायर स्वर्गीय कैफी आजमी को याद किया गया। हर किसी की जुबां पर बस उन्हीं के अफसाने छाये रहे। मौका था उनके जन्मदिन का, जो पुरुकुल गांव स्थित अंतारा सीनियर लिविंग केयर सेंटर में मनाया गया। जहां उनकी बेटी अभिनेत्री शबाना आजमी और दामाद गीतकार जावेद अख्तर मौजूद रहे। इस बीच दर्शकों ने भी कविताएं प्रस्तुत की।
अंतारा में प्रतिष्ठि कवि कैफी आजमी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक कविता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जावेद अख्तर ने दर्शकों को संबोधित कर खुशनुमा माहौल बनाकर सबको शायरी के रंग में ढाल दिया। इस मौके पर अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि अंतारा जैसी शांत जगह में, पहाडिय़ों की गोद में मेरे पिता की सालगिरह का जश्न मनाना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा।
प्यारे दून वासियों के बीच होना अपने आप में एक खुशी थी। देहरादून में आकर यहां कविता सम्मेलन का हिस्सा बनना बहुत ही सुखद अनुभव रहा। दर्शकों में मौजूद कैलाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए कहा कि यह एक खुशनुमा शाम रही। यहां आकर कविताएं और शायरी सुनकर काफी ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। कार्यक्रम का संचालन रक्षंदा जलील ने किया। इस दौरान आयोजक अंबर खरबंदा, अनुराग चौहान, अंतारा के प्रबंध निदेशक तारा सिंह वच्छानी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।