Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी कैमरों से लैस हुआ दून रेलवे स्टेशन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Oct 2018 03:01 AM (IST)

    सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।

    सीसीटीवी कैमरों से लैस हुआ दून रेलवे स्टेशन

    जागरण संवाददाता, देहरादून : इंप्रूवमेंट श्रेणी में देश के शीर्ष दस रेलवे स्टेशन में जगह पाने वाले दून स्टेशन ने सुधार की दिशा में सोमवार को एक और कदम बढ़ाया है। यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है। चारों प्लेटफॉर्म में 15 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं और इन्होंने काम भी करना शुरू कर दिया है। जल्द ही छह से आठ कैमरे और लगाए जाने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों के संचालन एवं निगरानी की जिम्मेदारी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को सौंपने की तैयारी है। फिलहाल यह जिम्मेदारी स्टेशन प्रशासन के पास है। सीसीटीवी पर निगरानी के लिए स्टेशन परिसर में एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि चारों प्लेटफॉर्म में लगाए गए 15 सीसीटीवी कैमरों का संचालन शुरू हो गया है। डीआरएम ने दिया था अल्टीमेटम

    दरअसल, दस दिन पूर्व स्टेशन का निरीक्षण करने आए डीआरएम एके सिंघल ने स्टेशन अधीक्षक को एक सप्ताह के भीतर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए थे। डीआरएम ने अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य की गति में सुधार लाने की हिदायत दी थी।

    एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे आज

    देहरादून : दून रेलवे स्टेशन को 400 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाने के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर मंगलवार को रेलवे बोर्ड और एमडीडीए के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इसके लिए बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी मंगलवार की सुबह देहरादून पहुंचेंगे। एमओयू के बाद यह भी तय किया जाएगा कि परियोजना का निर्माण पीपीपी मोड में करना है,या सिर्फ इसके संचालन के लिए यह मोड अपनाया जाएगा। रेलवे बोर्ड व एमडीडीए के बीच यह भी तय हुआ है कि इस परियोजना को निर्माण शुरू होने के दो साल के भीतर पूरा करना है। परियोजना में ये होने हैं काम

    -प्लेटफॉर्म का आधुनिकीकरण। पार्किग का विस्तार ंएवं आधुनिकीकरण, जिसमें ऑटो से लेकर बस व निजी वाहनों की एक साथ पार्किग हो सके। टिकट काउंटर को हाईटेक बनाना। यात्रियों को बेहतर व किफायती विश्राम गृह के लिए डोरमेट्री विकसित करना। यात्रियों के लिएअधिक बेहतर सुविधाओं के लिए होटल निर्माण।