Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Single Girl Child के माता-पिता हैं तो जल्‍दी उठाइए फायदा, सीबीएसई स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण शुरू

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 06:58 PM (IST)

    CBSE Single Girl Child Scholarship सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। 23 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत 10वीं पास छात्राओं को 2 साल तक हर महीने 500 रुपये मिलेंगे। सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी इस संबंध में निर्देशित किया है। जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों के बारे में।

    Hero Image
    CBSE Single Girl Child Scholarship: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका. Concept

    जागरण संवाददाता, देहरादून। CBSE Single Girl Child Scholarship: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका है। सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य छात्रा इस स्कॉलरशिप के लिए 23 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी इस संबंध में निर्देशित किया है। सीबीएसई के देहरादून रीजन की बात करें तो उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- 20 हजार करोड़ की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना हुई थी लॉन्‍च, लेकिन आठ साल बाद भी 'राम तेरी गंगा मैली'

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरें आवदेन फार्म

    सीबीएसई के सिटी कार्डिनेटर डा. दिनेश बड़थ्वाल का कहना है कि सिंगल गर्ल चाइल्ड में आवेदन के इच्छुक और योग्य छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवदेन फार्म भर सकती हैं। यह स्कॉलरशिप माता-पिता की इकलौती बेटी को दी जाती है।

    आवेदन करने के लिए जरूरी है कि वर्ष 2024 में 10वीं कक्षा सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल से पास की है। साथ ही और पहले पांच विषयों में निर्धारित अंक प्राप्त किए हो और वे 11वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड के स्कूल में ही पढ़ रही हों। 10वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं। वर्ष 2023 में जिन छात्राओं ने इस स्कॉलरशिप को प्राप्त किया है उन्हें इस रिन्यू कराना होगा।

    अब तक सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के अंतर्गत 500 रुपये की राशि प्रतिमाह दो वर्ष तक निर्धारित योग्यता रखने वाली छात्राओं को दी जाती है।

    स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज

    • सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्राओं को अपनी बैंक का नाम,
    • खाता संख्या,
    • आरटीजीएस,
    • आइएफएससी कोड जैसी जानकारियां जमा करनी है
    • साथ ही आवेदन फार्म सहित सभी दस्तावेज में उनका सिग्नेचर होना अनिवार्य है

    जांच में लापरवाही मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

    पौड़ी: शिक्षा विभाग ने विकासखंड थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल में बीते बुधवार को शिक्षक के न पहुंचने और बच्चों के घर लौटने के मामले को गंभीरता से लिया है।

    जांच अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार ने बताया कि जांच में लापरवाही सामने आई तो शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि विद्यालय में एक ही शिक्षक सेवारत है, जो शिक्षा मित्र है।

    यह भी पढ़ें- हे भगवान! हरिद्वार में गंगाजल पीने योग्य नहीं, उत्तराखंड से बाहर निकलते ही मैली हो रही गंगा

    बीते बुधवार को इस विद्यालय में शिक्षक के न पहुंचने पर पीटीए व कई अभिभावकों ने खासी नाराजगी जताई थी। मामले से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को जांच के निर्देश दिए थे।

    खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार ने बताया कि बीते बुधवार को राप्रावि स्यूंसाल में शिक्षक के न पहुंचने का मामला संज्ञान में आया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।