Single Girl Child के माता-पिता हैं तो जल्दी उठाइए फायदा, सीबीएसई स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण शुरू
CBSE Single Girl Child Scholarship सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। 23 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत 10वीं पास छात्राओं को 2 साल तक हर महीने 500 रुपये मिलेंगे। सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी इस संबंध में निर्देशित किया है। जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों के बारे में।

जागरण संवाददाता, देहरादून। CBSE Single Girl Child Scholarship: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका है। सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य छात्रा इस स्कॉलरशिप के लिए 23 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं।
सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी इस संबंध में निर्देशित किया है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरें आवदेन फार्म
स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज
-
सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्राओं को अपनी बैंक का नाम, -
खाता संख्या, -
आरटीजीएस, -
आइएफएससी कोड जैसी जानकारियां जमा करनी है -
साथ ही आवेदन फार्म सहित सभी दस्तावेज में उनका सिग्नेचर होना अनिवार्य है
जांच में लापरवाही मिली तो होगी सख्त कार्रवाई
पौड़ी: शिक्षा विभाग ने विकासखंड थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल में बीते बुधवार को शिक्षक के न पहुंचने और बच्चों के घर लौटने के मामले को गंभीरता से लिया है।
जांच अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण विवेक पंवार ने बताया कि जांच में लापरवाही सामने आई तो शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि विद्यालय में एक ही शिक्षक सेवारत है, जो शिक्षा मित्र है।
बीते बुधवार को इस विद्यालय में शिक्षक के न पहुंचने पर पीटीए व कई अभिभावकों ने खासी नाराजगी जताई थी। मामले से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को जांच के निर्देश दिए थे।
खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार ने बताया कि बीते बुधवार को राप्रावि स्यूंसाल में शिक्षक के न पहुंचने का मामला संज्ञान में आया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।